देशभर में UPI सेवाएं डाउन हो गई हैं। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे काम नहीं कर रहे हैं। यूजर्स ने बड़े पैमाने पर आउटेज की रिपोर्ट मीडिया केा दी है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेवाएं ठप हो गई, जिस वजह से UPI पर निर्भर रहने वाले कई लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
डाउन डिटेक्टर पर शिकायतों की भरमार
बता दें कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्विसेज पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर पर आज UPI सेवाएं डाउन होने की शिकायतों की भरमार है। साइट के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे अचानक UPI सेवाएं ठप हो गईं। करीब 70 प्रतिशत यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि UPI सेवाओं से फंड ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है। इस ऑल इंडिया आउटेज ने बैंकों की वर्किंग और UPI सेवाओं से होने वाले कामों को ठप कर दिया है।
खबर अपडेट हो रही है…