---विज्ञापन---

देश

मुजाहिद आर्मी का फाउंडर मोहम्मद रजा गिरफ्तार, शरिया कानून लागू करने का था प्लान

उत्तर प्रदेश ATS ने केरल से मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से फतेहपुर का निवासी है और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था. उस पर आरोप है कि वह हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश में शामिल था और उसके खातों में फंडिंग की जा रही थी. इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब सुल्तानपुर, सोनभद्र, कानपुर और रामपुर से चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 30, 2025 23:15
Muhhmmad Raza

यूपी एटीएस ने केरल के मालपुर में मुजाहिद आर्मी के संस्थापक मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया है. उस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून लागू करने की कोशिश के आरोप है. रजा एक पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में था और अपने साथियों अकरम, मोहम्मद तौहीद, कासिम और सफील के साथ गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की लक्षित हत्याओं की साजिश रच रहा था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है.

बताया गया कि मोहम्मद रजा मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है. वह केरल में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था. उस पर आरोप है कि हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या के लिए अपने खातों में फंडिंग करा रहा था. एटीएस की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर राजधानी लेकर आएगी.

---विज्ञापन---

एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, इस नेटवर्क के बारे में सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुल्तानपुर के रहने वाले अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी, कानपुर निवासी तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली को गिरफ्तार किया गया था. उनसे जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए मोहम्मद रजा के खातों में पैसा जमा कराया जा रहा था.

जानकारी मिलने के बाद एटीएस की टीम केरल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसके दो खातों में ये पैसे जमा कराए जा रहे थे. अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उसके पास और भी खाते हैं? इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि वह किस संगठन से जुड़ा हुआ है और वह किससे प्रेरित होकर यह करना चाह रहा था.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला करने वाले 2 बदमाशों को लगी गोली

इससे पहले UP Police ने बताया था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने का मंसूबा रखने वाले 04 अभियुक्तों को #UPATS द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त समान मानसिकता वाले लोगों को रेडिकलाइस्ड करके जोड़ रहे थे और अपनी कट्टर धार्मिक मानसिकता के चलते वो कई लोगों को चिन्हित कर उनके खात्मे के लिए आतंकी कार्यवाहियों की योजना बना रहे थे. अपने इन कार्यों के लिए वो कई हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलन, लेखन और उनके प्रचारित प्रसारित करने का कार्य कर रहे थे.

First published on: Sep 30, 2025 06:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.