Latest Report On Covishield Side Effects: ब्रिटेन की फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका जिसने कोविशील्ड वैक्सीन दी उसने हाल ही में माना कि इस कोरोना वैक्सीन से दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके बाद भारत में इसको लेकर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच तमाम अफवाहों को दूर करने के लिए अब लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने वैक्सीन के दुष्प्रभावों को लेकर देशभर के शोधपत्रों की स्टडी करके एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वैक्सीन लेने से किसी भी तरह के दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं या नहीं? KGMU की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जून 2022 तक देश में लगभग 1 अरब वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी थीं। इनमें ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगी थी। जिनमें से कुल 136 मरीजों में गंभीर दिक्कतों की बात सामने आई थी।