वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर दरों में बदलाव का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देशभर के टैक्स पेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए इनकम टैक्स स्लैब और दरें बदली जा रही हैं। नई रिजीम के अनुसार, 0 से 4 लाख रुपये - 0 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 10%, 12 रुपये लाख से 16 लाख रुपये तक 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक 20%, 20 रुपये लाख से 24 लाख रुपये तक तक 25% और 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% टैक्स देना होगा।
#watch | "No Income Tax payable up to an income of Rs 12 Lakh. Slabs and rates being changed across the board to benefit all tax-payers," announces FM Nirmala Sitharaman.She further says, "...I propose to revise tax rate structures as follows: 0 to Rs 4 Lakhs - nil, Rs 4 Lakhs… pic.twitter.com/fs29THlzxO
— ANI (@ANI) February 1, 2025