Ujjwala Yojna: मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को मंजूरी दी है। यानी अब एक साल तक 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की रिफिल पर 200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। एक साल में 12 गैस सिलेंडर ले सकते हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे 9.59 करोड़ लाभार्थियों को राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि इससे 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ खर्च आएगा। सब्सिडी सीधे खाते में आएगी।
महंगाई से राहत दिलाना हमारा लक्ष्य
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पहले से ही 22 मई, 2022 से यह सब्सिडी प्रदान कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि तमाम कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज वृद्धि हुई है। ऐसे में पीएमयूवाई लाभार्थियों को एलपीजी की उच्च कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है।
Cabinet approves subsidy of Rs 200 per cylinder for 12 refills annually for Ujjwala Yojana beneficiaries
Read @ANI Story | https://t.co/jPOQAo9zWU#CabinetBriefing #AnuragThakur #PMModi #PMUY pic.twitter.com/K6WGFfEIah
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2023
एलपीजी की खपत में बढ़ोत्तरी हुई
पीएमयूवाई उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है।
बता दें कि सरकार ने मई 2016 में निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: मोदी जैसा लीडर दुनिया के कई देशों में चाहिए, स्टॉप TB पार्टनरशिप की डायरेक्टर लुसिका ने की प्रधानमंत्री तारीफ की