Twitter Fresh Layoffs: ट्विटर में एक बार फिर छंटनी की गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर से हजारों कर्मचारियों की नौकरी गई है। ट्विटर ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा को निकाल दिया है। नई दिल्ली और मुंबई के फाइनेंशियल हब में अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं।
द इंफार्मेशन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क इस बार ट्विटर के सेल टीम से कर्मचारियों को निकाला है। हालांकि कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, यह क्लियर नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने ट्विटर को 4400 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद बड़े स्तर पर ट्विटर में फेरबदल हुए हैं।
बता दें कि ट्विटर के साथ ही मेटा, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसे कंपनियों ने भी छंटनी की है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By