---विज्ञापन---

देश

गुजरात-मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का कहर जारी, 28 लोगों की गई जान, अमित शाह ने जताया दुख

Twenty eight people died due to heavy rain in Gujarat-MP: गुजरात-मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हुई है।

Author Edited By : Pratyaksh Mishra Updated: Nov 27, 2023 18:38
gujarat rain
आईएमडी ने गुजरात के लिए जारी किया अलर्ट। (File Photo)

Twenty eight people died due to heavy rain in Gujarat-MP: गुजरात के अधिकांश इलाकों में शनिवार से शुरू हुई बेमौसम बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को भी काफी नकुसान पहुंचा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से गुजरात और मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 71 पशुओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।

गुजरात के अलग-अलग जिलों में 23 लोग हुए घायल

जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, खेड़ा, देवभूमि द्वारका, पंचमहल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तापी जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। इसके अलावा बनासकांठा और भरूच जिलों में तीन-तीन और दाहोद जिले में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, पूरे राज्य में बारिश के कारण 23 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है।

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत

वहीं मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बारिश के बाद बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। धार जिले के उमरबन गांव में रविवार शाम को जब एक एक दंपति मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी उनके नाबालिग बेटे पर बिजली गिर गई।

गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

गुजरात में हुई जनहानि को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि ‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है।

गृहमंत्री ने लिखा, जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने रिश्तेदारों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगे हुए हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

N24 Whatsapp Group

गांधीनगर और गिर सोमनाथ में 38 mm बारिश दर्ज

एसईओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर और गिर सोमनाथ में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार को सुबह 8 बजे तक 38 mm बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह जूनागढ़ में 35, अमरेली में 13 mm और राजकोट में 6 mm (रविवार सुबह) बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई थी, जो सच हुई और दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

First published on: Nov 27, 2023 06:13 PM

संबंधित खबरें