---विज्ञापन---

देश

भारत ने तुर्की की Celebi Aviation पर कसा शिकंजा, कंपनी ने राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी से कनेक्शन पर दिया ये जवाब

Turkish company Celebi Aviation: पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को भारी पड़ने लगा है। भारत सरकार ने तुर्की को बड़ा झटका दिया है। भारत ने तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सरकार के इस कदम के बाद Celebi Aviation ने दावा किया कि वह भारत में पिछले 15 साल से कार्यरत है और देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर जमीन पर विमान संचालन और कार्गो सेवाएं दे रही है। 

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 15, 2025 23:31
Celebi Aviation India, Modi Government Action।
भारत ने कसी नकेल तो तुर्की की कंपनी Celebi Aviation ने जारी किया बयान।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान को समर्थन देना तुर्की को काफी महंगा पड़ रहा है। भारत के लोग तुर्की के प्रोडक्ट्स से लेकर यात्रा तक को बायकॉट कर रहे हैं। साथ ही भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की भारतीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। भारत सरकार के इस कदम के बाद तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

क्या कहा सेलेबी एविएशन ने?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किए जाने पर तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ‘गलत और भ्रामक जानकारी’ को हम खारिज करते हैं। कंपनी ने खुद को पूरी तरह भारतीय कानूनों के तहत संचालित, प्रोफेशनल और निष्पक्ष ऑर्गेनाइजेशन बताया है। कंपनी ने कहा कि वह किसी भी विदेशी सरकार, राजनीतिक दल या व्यक्ति से जुड़ी नहीं है।

---विज्ञापन---

किसी भी राजनीतिक संगठन से कोई कनेक्शन नहीं: सेलेबी

तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन ने स्पष्ट किया कि उसका स्वामित्व 65% अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास है, जो कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप जैसे देशों से हैं। इस 65% में से 15% हिस्सेदारी एक डच कंपनी ‘Alpha Airport Services BV’ के पास है, जबकि तुर्की के सेलेबिओग्लू (Celebioglu) परिवार के दो सदस्यों जान और कैनन सेलेबिओग्लू के पास संयुक्त रूप से 35% हिस्सेदारी है, दोनों किसी भी राजनीतिक संगठन से जुड़े नहीं हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी से कोई संबंध नहीं: कंपनी

साथ ही सेलेबी एविएशन ने दावा किया कि वह भारत में पिछले 15 साल से कार्यरत है और देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर जमीन पर विमान संचालन और कार्गो सेवाएं दे रही है। कंपनी ने बताया कि वह सीधे तौर पर 10,000 से अधिक भारतीयों को रोजगार देती है और अब तक 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है। साथ ही सेलेबी ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोआन से किसी भी प्रकार के संबंध या स्वामित्व को सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने कहा कि सुमेये एर्दोआन का इसमें कोई निवेश है और न ही उनकी कोई भागीदारी। यह आरोप आरोप पूरी तरह निराधार है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PAK समर्थक तुर्की को भारत ने दिया बड़ा झटका, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द, केंद्रीय मंत्री का आया बयान

भारत के एविएशन सेक्टर से 2008 से जुड़ा था सेलेबी एविएशन

सेलेबी एविएशन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह हर साल 58,000 से अधिक उड़ानों और 5,40,000 टन कार्गो को संभालता है। इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 7,800 के करीब है। देश की सबसे बड़ी प्रायवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो का टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर एग्रीमेंट है। साथ ही एयर इंडिया जैसी कई दूसरी कंपनियों के भी टर्किश एयरलाइन के साथ संबंध हैं। सेलेबी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक जॉइंट वेंचर के तहत साल 2008 में एंट्री की थी। यहां इसे ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करने का काम सौंपा गया। जिसके बाद इसने धीरे-धीरे अपना विस्तार भारत के अलग अलग प्रमुख शहरों में किया, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे एयरपोर्ट शामिल हैं।

First published on: May 15, 2025 11:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें