Tribal People Attacked House Of Panchayat Minister: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के मधवाडीही थाना क्षेत्र के कमरहटी गांव में सोमवार की रात मछली चोरी करने के आरोप में गांव के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना की सूचना पाते ही माधवडीही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। लेकिन मंगलवार दोपहर बाद आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों का गुस्सा राज्य के पंचायत मंत्री और दुर्गापुर पूर्व विधायक प्रदीप मुजुमदार के कमरहाटी आवास पर फूट पड़ा। पुलिस के सामने ही सैकड़ों की संख्या में उत्तेजित ग्रामीणों ने उत्पात मचाते हुए घर के सामने लगे लोहे के गेट से लेकर घर के अंदर की खिड़कियां, दरवाजे के शीशे, कुर्सियां, टेबल, लाइट, फूल के पौधों को तोड़-फोड़ किया। इस घटना से इलाके में काफी उत्तेजना फैल गयी।
मछली पकड़ने की वजह से हुआ विवाद
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में आदिवासी लोगों ने धातु के धारदार हथियारों से हमला कर दिया। । घटना की सूचना पर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। कुछ देर तक मंत्री के घर पर हंगामा करने के बाद पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर कर दिया। बताया जाता है कि घटना की शुरुआत सोमवार दोपहर को हुई। एक आदिवासी युवक ने कथित तौर पर मंत्री के घर के तालाब से मछली चुरा ली। कथित तौर पर तालाब की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई की थी।
आदिवासी समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन
गंभीर रूप से घायल युवक को हुगली के आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया। आदिवासी समुदाय के लोगों ने रात को गांव में प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें हटा दिया। मंगलवार दोपहर में आदिवासी समुदाय के लोग फिर जुटे और इस हमले की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दुर्गापुर में मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि मछली पकड़ने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। लेकिन उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी नही है, क्योकि वे मौके पर नही थे।