Today’s Latest News, 19 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 19 May 2023, Updates…
जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचे सचिन पायलट
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। सचिन पायलट ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगों को जल्द माना जाएगा।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। pic.twitter.com/EknKs781PC
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
दिल्ली: एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री का पदभार संभाला
दिल्ली: एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला। उन्हें कानून और न्याय मंत्रालय से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में ट्रांसफर किया गया है।
#WATCH | After taking charge as the MoS in the Ministry of Health and Family Welfare, SP Singh Baghel meets Union Health Minister Mansukh Mandaviya in Delhi pic.twitter.com/l3gmnSbUjP
— ANI (@ANI) May 19, 2023
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में MoS के रूप में कार्यभार संभालने के बाद SP सिंह बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की।
और पढ़िए – पीएम मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर, ज्ञानवापी प्रकरण में SC में अहम सुनवाई
झारखंड: चाईबासा में IED ब्लास्ट में 10 साल के बच्चे की मौत
झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना टोंटो थाना क्षेत्र की है। चाईबासा पुलिस ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में मासूम की मौत हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था।
Jharkhand | A 10-year-old child lost his life in an IED blast in Tonto police station area in Chaibasa. The IED was planted by naxals with the aim to cause damage to security forces: Chaibasa Police
(Pics: Chaibasa Police) pic.twitter.com/Uv6pDsRcoy
— ANI (@ANI) May 19, 2023
रक्षा उत्पादन का मूल्य पहली बार 1 लाख करोड़ के पार
रक्षा मंत्रालय के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। मूल्य वर्तमान में 1,06,800 करोड़ रुपये है और शेष निजी रक्षा उद्योगों से डेटा प्राप्त होने के बाद यह और बढ़ जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का वर्तमान मूल्य वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 12% से अधिक की वृद्धि है, जब यह आंकड़ा 95,000 करोड़ रुपये था।
As a result of the consistent efforts of Ministry of Defence, the value of defence production in FY 2022-23 has crossed the figure of Rs 1 Lakh Crore for the first time ever. The value currently stands Rs 1,06,800 crore and it will go further up once the data is received from the… pic.twitter.com/j9btgH8OoY
— ANI (@ANI) May 19, 2023
तोंद वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हााजिर किया जाए: अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अधिक वजन वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए। व्यायाम के माध्यम से फिटनेस हासिल करने के बाद वे एक बार फिर से ड्यूटी ज्वाइन कर सकते हैं।
"तोंद वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हााजिर किया जाए, तोंद के साथ अपराधियों को पकड़ने में दिक़्क़त होती है"
◆ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को दिए निर्देश @anilvijminister | Haryana Police | #HaryanaPolice pic.twitter.com/253HFVxihE
— News24 (@news24tvchannel) May 19, 2023
सीबीआई के पूरक चार्जशीट के संज्ञान पर कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित
दिल्ली शराब नीति मामला में दिल्ली के राउज एवेन्यू ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू गोरंटला, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के खिलाफ सीबीआई के पूरक चार्जशीट के संज्ञान पर आदेश सुरक्षित रखा है। कोर्ट अपना फैसला 27 मई को सुनाएगी। यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट 25 अप्रैल को दाखिल की गई थी।
Delhi liquor policy case | Delhi's Rouse Avenue reserves order on the cognisance of CBI supplementary charge sheet against former Deputy CM Manish Sisodia, Butchi Babu Gorantla, Arjun Pandey and Amanadeep Dhal. The court will pronounce its order on May 27.
This supplementary…
— ANI (@ANI) May 19, 2023
दिल्ली: किरेन रिजिजू ने केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री का पदभार संभाला
किरेन रिजिजू ने आज केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद रिजिजू ने कहा कि ये मंत्रालय बहुत उपयोगी मंत्रालय है और यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का मौका दिया।
#WATCH ये मंत्रालय बहुत उपयोगी मंत्रालय है और यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग… pic.twitter.com/Rf0B73wCg8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हुए। वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर G7Summit में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी न्यू पापुआ गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs from Delhi for Hiroshima, Japan.
He will attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan, there. pic.twitter.com/K1dYOB8MC2
— ANI (@ANI) May 19, 2023
हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हमने ड्रग्स के खिलाफ छेड़ा है प्रभावी युद्ध
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 2 वर्षों में हमने ड्रग्स के खिलाफ सबसे प्रभावी युद्ध छेड़ा है, खपत और आपूर्ति नेटवर्क को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। 1430 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं, 9309 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 420 एकड़ भांग और अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है।
#WATCH | "In last 2 years, we have waged the most effective war against drugs, inflicting severe damage on consumption and supply networks. Narcotics worth Rs 1430 cr has been seized, 9309 people arrested, 420 acres of cannabis and opium cultivation destroyed," tweets Assam CM… pic.twitter.com/WQLGMgm1gU
— ANI (@ANI) May 19, 2023
पश्चिम बंगाल ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी की इलाज के दौरान मौत
एगरा (पश्चिम बंगाल) पटाखा यूनिट में विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मुख्य आरोपी भानु बाग को ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसका यहां इलाज चल रहा था।
और पढ़िए – क्या फिर शुरू होगी गो फर्स्ट की उड़ानें? मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अहम ऐलान
Egra (West Bengal) firecracker unit blast | Prime accused Bhanu Bag dies in a hospital in Cuttack, Odisha. He was under medical treatment here after suffering severe burn injuries.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
तमिलनाडु बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी
तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा (SSLC) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कुल छात्रों में से 91.39% (8,35,614) ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 4,30,710 यानी 94.66% लड़कियों ने बाजी मारी है जबकि 4,04,904 यानी 88.16% लड़के पास हुए हैं।
Tamil Nadu Board exams (SSLC) results declared. 91.39% of total students – 8,35,614 – cleared the exam. 4,30,710 girls (94.66%) and 4,04,904 boys (88.16%) passed.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
अमित शाह दूसरे ‘चिंतन शिविर’ की आज करेंगे अध्यक्षता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करेंगे। ‘चिंतन शिविर’ का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विजन 2047” के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना तैयार करना है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता करेंगे। 'चिंतन शिविर' का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विजन 2047" के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना… pic.twitter.com/VTeJd39mMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
जी7 शिखर सम्मेलन में जापान पहुंचे सुनक
जापानी प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो ने हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ एक कार्यकारी रात्रिभोज आयोजित किया। इस वर्किंग डिनर के अवसर पर दोनों नेताओं ने “द हिरोशिमा अकॉर्ड: एन एनहान्स्ड जापान-यूके ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” जारी किया।
Japanese Prime Minister Kishida Fumio held a working dinner with UK Prime Minister Rishi Sunak at G7 Summit in Hiroshima. On the occasion of this working dinner, the two leaders issued “The Hiroshima Accord: an Enhanced Japan-UK Global Strategic Partnership”. pic.twitter.com/cEtIdcjKzX
— ANI (@ANI) May 19, 2023
भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF की कार्रवाई, 86 लाख का सोना पकड़ा
भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई की है। BSF जवानों ने नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 86 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया है। जब्त किए गए सोने का वजन 1.390 किलोग्राम है। सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक, 6 लाख रुपए मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा भी जब्त की गई है। बताया गया कि जब्त की गई गोल्ड और बांग्लादेशी मुद्रा को तस्कर बांग्लादेश से भारत ला रहे थे।
BSF जवानों ने नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 86 लाख रुपए मूल्य का 1.390 किलोग्राम सोना और 6 लाख रुपए मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा जब्त कीं, जिसे तस्कर बांग्लादेश से भारत ला रहे थे: BSF pic.twitter.com/FA89mWpuV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब मिलेंगे 51 हजार रुपये
मध्य प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को देवास में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली योजना ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ बनाई। इस योजना के तहत पहले बेटियों को विवाह के समय 49 हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया जाएगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें