Today Headlines, 20 April 2023: इस साल का पहला सूर्यग्रहण आज लगने जा रहा है। लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा। ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर में यह दिखाई देगा। फिलहाल आज इन बड़ी खबरों पर देश और दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी गुरुवार को दिल्ली में बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें 171 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को भी सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: Oxfam India: सीबीआई ने ऑक्सफैम इंडिया NGO के खिलाफ दर्ज किया केस, कानून के खिलाफ विदेशों से वसूल रहे थे चंदा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा पानी, बिजली और स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी अफसरों से बात करेंगे।
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे।
आईपीएल में गुरुवार को दो मैच होंगे। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच मोहाली स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
और पढ़िए – पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान
आज का इतिहास
आज का इतिहास अमेरिका के लिए बेहद दुखदायी रहा है। 23 साल पहले 20 अप्रैल 1999 अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी। हाईस्कूल में पए़ने वाले दो छात्र अपने साथ राइफलें, पिस्तौल और विस्फोटक लेकर स्कूल में दाखिल हुए और अंधाधुंध गोलियां चलाकर 12 सहपाठियों और एक शिक्षक की जान ले ली थी। इस गोलीकांड में 21 लोग घायल हुए थे। बाद में हमलावरों ने खुद को भी गोली मार ली थी।