Today Headlines, 18 July 2023: मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर कई प्रदेशों में देखने को मिलेगा। फिलहाल मंगलवार को इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
- पीएम मोदी मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
- बीजेपी की अगुवाई में मंगलवार की शाम दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी। इसमें 38 दल शामिल होंगे।
- बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक होगी। कांग्रेस इसकी अगुवाई कर रही है। इस दौरान 2024 लोकसभा इलेक्शन की रणनीति बनाई जाएगी।
- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को नूंह में 305 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
- भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को दिल्ली की कोर्ट में पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में पेश होंगे।
आज के दिन का इतिहास
आज का दिन देश के बंटवारे से जुड़ा है। 3 जून 1947 को वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के दो हिस्से करके भारत और पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव किया था। 18 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: BJP का दावा- NDA की बैठक में कल शामिल होंगी 38 पार्टियां, जेपी नड्डा बोले- विपक्ष के पास न नेता न नीयत