Today Headlines, 15 March 2023: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। आज पूरे परिवार को दिल्ली कोर्ट में पेश होना है। आज इन बड़ी खबरों पर लोगों की नजर रहेगी…
आज की बड़ी खबरें
- लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को 15 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है। पिछले दिनों समन जारी हुआ था।
- बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 15 मार्च से विरासत बचाओ नमन यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत नालंदा से होगी।
- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 15 मार्च से सूफी संवाद महाभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 150 नॉन पॉलिटिकल लोगों की टीम बनाई गई है।
- भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता संसद में महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर 15 मार्च को दिल्ली में राजनीतिक दलों, संगठनों और अन्य के साथ गोलमेज सम्मेलन करेंगी।
- उत्तराखंड की धामी सरकार 15 मार्च को बजट पेश करेगी। राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी।
- छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सियासत तेज हो गई है। 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी।
आज का इतिहास
आज का इतिहास क्रिकेट से जुड़ा है। 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट का पहला आधिकारिक मुकाबला हुआ था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था।
खास बात यह है कि इस टेस्ट मैच की कोई समय सीमा तय नहीं थी। दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनी थीं। फिर चाहे कितने भी दिन लगें।
यह भी पढ़ें: बंगाल गौ तस्करी मामला: TMC नेता अनुब्रत का अकाउंटेंट मनीष कोठारी गिरफ्तार, ED के सामने कल पेंश होंगी सुकन्या