---विज्ञापन---

बंगाल गौ तस्करी मामला: TMC नेता अनुब्रत का अकाउंटेंट मनीष कोठारी गिरफ्तार, ED के सामने कल पेंश होंगी सुकन्या

West Bengal Cattle Smuggling Case: बंगाल पशु तस्करी के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मुख्य आरोपी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। अनुब्रत पहले से जेल में हैं। ईडी सूत्रों का कहना है कि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 14, 2023 22:13
Share :
West Bengal Cattle Smuggling Case, Enforcement Directorate ED, Anubrata CA Manish Kothari, cattle smuggling case, Trinamool Congress (TMC), Anubrata Mondal, Bengal Hindi News
अनुब्रत मंडल और अकाउंटेंट मनीष कोठारी।

West Bengal Cattle Smuggling Case: बंगाल पशु तस्करी के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मुख्य आरोपी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। अनुब्रत पहले से जेल में हैं।

ईडी सूत्रों का कहना है कि मनीष के बयान में काफी विसंगतियां पाई गई। वह जानकारी छिपा रहा है। जांच में भी सहयोग नहीं कर रहा है। मनीष को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी अदालत से मनीष की रिमांड भी मांग सकती है।

बीरभूम में भी एजेंसी ने की थी पूछताछ

अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को ईडी ने गौ तस्करी मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली बुलाया था। यह पहली बार नहीं है जब मनीष ने जांच एजेंसी का सामना किया है। बीरभूम में भी एजेंसी मनीष से पूछताछ कर चुकी है।

मनीष और अनुब्रत का हुआ आमना-सामना

मंगलवार को करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ के बाद शाम को मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। खुफिया अधिकारियों को लगता है कि मनीष जानकारी छिपाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों ने यह भी कहा कि मनीष और अनुब्रत से आमने-सामने पूछताछ की गई। इससे पहले जांचकर्ताओं ने अनुब्रत को रिकॉर्ड किया और मनीष का बयान सुना।

मनीष ने ब्लैक मनी को किया व्हाइट

ईडी का आरोप है कि मनीष के पास अनुब्रत और उनकी बेटी सुकन्या की बेनामी संपत्तियों की जानकारी है। मनीष ने कई काली संपत्तियों को सफेद किया है। ईडी से तलब किए जाने के बाद से ही आशंका थी कि मनीष को गिरफ्तार किया जा सता है। बुधवार को अनुब्रत की बेटी सुकन्या को ईडी ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें: Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल 21 मार्च तक ED हिरासत में, बेटी सुकन्या समेत 12 दिल्ली तलब

First published on: Mar 14, 2023 10:13 PM
संबंधित खबरें