Today Headlines, 13 April 2023: राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी है। आज गुरुवार से आम लोग इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट जाने वाली यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 6:40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी, जो रात 11:55 बजे अजमेर पहुचेगी। फिलहाल आइए जानते हैं किन-किन खबरों पर आज देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी गुरुवार को रोजगार मेले के तहत भर्ती हुए 71 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र देंगे। वे युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते ने पुणे में दायर किया मानहानि का मुकदमा, सात्यकी ने लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें वे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
मोदी सरनेम मानहानि केस में गुरुवार को गुजरात में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल ने दोष सिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जाएंगी। वे जगदलपुर में आयोजित भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी।
यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है।
असम में गुरुवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। 11 हजार बिहुवा-बिहुवती गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए बिहू नृत्य में हिस्सा लेंगे। रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र 14 अप्रैल को पीएम मोदी की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।
आईपीएल में गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के आईएएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे मैच खेला जाएगा।
और पढ़िए – ओडिशा: साइबर फ्रॉड की शिकार हुई पत्नी, तो शख्स ने दे दिया तलाक
आज का इतिहास
13 अप्रैल का दिन देश की आजादी के इतिहास में एक दुखद घटना के नाम दर्ज है। 1919 में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में ब्रिटिश अफसर डयर ने हजारों भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जलियांवाला बाग में हजारों लोग शांतिपूर्ण सभा करने के लिए जुटे थे।
जब अंग्रेजों ने गोलियां चलाईं तो औरतें-बच्चे अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए थे। इस हत्याकांड में हजारों लोगों की जान गई थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें