Threat Of Bomb Airport And Hospital: दिल्ली में दो सरकारी अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब भोपाल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। भोपाल के साथ ही दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, अगरतला, पटना, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, जयपुर,कालीकट और बागडोगरा
एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला है। यह सभी मेल करीब 3 बजे के आसपास किए गए हैं। मेल भेजने वाले के ग्रुप का नाम कोर्ट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डीडीयू, जीटीबी, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और अरुणा आसफ अली अस्पताल को अलग-अलग धमकी ईमेल के जरिए मिली है।
जानकारी के अनुसार देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी सीआईएसएफ के ऑफिसियल मेल आईडी पर मेल कर दी गई है। मेल में लिखा कि एयरपोर्ट की इमारत में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगाई गई है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इसको धमकी मत समझिए। बम को निष्क्रिय कर दीजिए नहीं तो कई निर्दोेष लोगों की जान चली जाएगी।
Delhi airport, multiple govt hospitals get bomb threat e-mails; search on
Read @ANI Story | https://t.co/VQ8K72bRKI#bombthreats #IGIairport pic.twitter.com/BqMWQZlogV
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2024
धमकी के बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने ऐहतियात बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस और बम निरोधक दस्ते और डाॅग स्क्वॉयड ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली।
#WATCH | On May 12, at about 3.30 pm, a bomb hoax mail was received at GTB Hospital, GTB Enclave. Hospital authorities informed the local police about that mail. Immediately police swung into action and called the Bomb Disposal Squad at the Hospital and got the checking done of… pic.twitter.com/5utSvrlcoC
— ANI (@ANI) May 12, 2024
बता दें कि इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल भेजा गया था। इसके लिए बदमाशों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था। रूसी सर्विस यूजर्स को गुमनाम करने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करता है। ईमेल मिलने के बाद गृह मंत्रालय भी हरकत में आया और मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट भी तलब की। वहीं बम होने की अफवाह के बाद पुलिस डाॅग और स्क्वाड के साथ स्कूलों में पहुंची और गहनता से जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि धमकी भरा मेल फर्जी था।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल की मीटिंग से MLA अमानतुल्लाह खान गायब; घर पर नहीं मिले, फोन भी स्विच ऑफ