The Best Parliament Moments 2023: साल 2023 में संसद के सेशन कई मायनों में खास रहे। किसी सेशन में मुद्दों पर हंगामा हुआ। स्पीकर और राज्य सभापति की कुर्सी के पास आकर बवाल काटा गया। किस्से-कहानियां सुनाकर सांसदों को लोट-पोट किया गया। कई दिग्गजों के बयानों पर चुटकियां ली गईं, बयानबाजी की गई। दिग्गजों के बयानों पर विवाद भी हुए। विपक्ष ने वॉकआउट किया। महुआ मोइत्रा ने तो ऐसे बोलना शुरू किया कि साल खत्म होते-होते उनकी सांसद की कुर्सी ही छिन गई। राहुल गांधी ने भी अपने किस्सों से काफी गुदगुदाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कहानियों से लेकर, महुआ मोइत्रा के बयानों और राहुल गांधी के किस्सों तक…आइए साल 2023 में संसद में दिए गए उन बयानों के बारे में बात करते हैं, जो खूब चर्चा में रहे…
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
PM मोदी की कहानी पर खूब ठहाके लगे
फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने जिस तरह से चुटकियां लीं, PM के उस अंदाज पर खूब ठहाके लगे। उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने दुष्यंत कुमार का एक शेर पढ़ा कि तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। सुनें उस वक्त दी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच…
“तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं..कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं”
सदन में PM मोदी ने पढ़ा शायर दुष्यंत कुमार का शेर#NarendraModi #NarendraModiSpeech #Loksabha pic.twitter.com/EKl5lQiUze
— News24 (@news24tvchannel) February 8, 2023
महुआ मोइत्रा के बयान काफी चर्चित हुए
अगस्त 2023 में TMC सांसद रह चुकी महुआ मोइत्रा ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए केद्र सरकार पर देश में सांप्रदायिक भेदभाव का माहौल बनाने का आरोप लगाया था। महुआ ने एक बयान दिया था, जो काफी सुर्खियों में रहा। महुआ मोइत्रा ने कहा था कि नफरतों की जंग में क्या-क्या हो गया, सब्जियां हिन्दू हुईं बकरा मुसलमान हो गया। सुनें संसद में दी गई महुआ मोइत्रा की वह स्पीच…
#WATCH | TMC MP Mahua Moitra says “India has lost confidence in you (PM Modi). The spectacle of the prime minister of the greatest democracy bowing to religious Seers of a majority in the chamber of the new Parliament fills us with shame, police manhandling and filing FIRs… pic.twitter.com/BBFMVIqExC
— ANI (@ANI) August 10, 2023
इसके अलावा महुआ का एक और बयान काफी सुर्खियों में रहा। महुआ ने केंद्र सरकार पर जनता को टोपी पहनाने का आरोप लगााया था। महुआ ने कहा था कि सरकार विपक्ष का विरोध करने के लिए लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग देती है। हम चीन, पेगासस, मोरबी, BBC पर कुछ नहीं बोल सकते। प्रधानमंत्री मोदी का नाम तक नहीं ले सकते। सुनें संसद में दी गई महुआ मोइत्रा की वह स्पीच…
राहुल गांधी सेशन में काफी मुखर होकर बोले
अगस्त 2023 में संसद में दिए अपने भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर खूब कटाक्ष किए थे। राहुल गांधी में अपनी बात रखने के लिए लंका कांड का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने कहा था कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, बल्कि रावण के घमंड ने राख किया था। यह डायलॉग सुनाकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार की ओर इशारा किया था।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “It is true that Lanka was not set ablaze by Hanuman, it was set ablaze by his (Ravan) arrogance. People are also like Lord Ram and that is why you have been reduced to 40 from 400. People elected full majority government twice but it is troubling… pic.twitter.com/aMaxHkyfbH
— ANI (@ANI) August 10, 2023
इसके अलावा राहुल गांधी की एक स्पीच काफी चर्चित हुआ। राहुल गांधी ने गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर संसद में 45 मिनट की स्पीच दी थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल पूछे थे। बीच-बीच में कई किस्से भी सुनाए थे। उनकी इस स्पीच ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, आप भी सुनिए वह स्पीच…