तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल एक 40 साल के टीचर का अपने ही स्कूल की 8वीं की छात्रा पर दिल आ गया। इसके बाद टीचर ने 8वीं की छात्रा से शादी कर ली। जब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में टीचर और शादी कराने वाले पंडित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
यह पूरा मामला हैदराबाद के नंदीगामा इलाके का है। यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति स्कूल में टीचर है। उसी स्कूल में एक छात्रा भी 8वीं कक्षा में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि छात्रा को पढ़ाने के दौरान टीचर का उस पर दिल आ गया। कुछ दिनों तक अफेयर चलने के बाद टीचर ने अपनी 13 वर्षीय छात्रा से शादी कर ली। दोनों के बीच उम्र में 27 साल का फासला है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने टीचर की छात्रा से शादी करते हुए फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो में छात्रा एक माला पकड़े हुए 40 वर्षीय व्यक्ति के सामने खड़ी दिखाई दे रही है।
पंडित ने कराई शादी, पहली पत्नी भी रही मौजूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में टीचर और छात्रा के साथ एक पंडित और महिला भी मौजूद दिख रही है। माना जा रहा है कि पंडित ने टीचर और छात्रा की शादी कराई है, जबकि फोटो में दिख रही महिला टीचर की पत्नी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टीचर और पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए मामला उनके संज्ञान में आया है। टीचर और पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले ही गहनता से जांच की जा रही है। छात्रा के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाल विवाह अभी भी जारी
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे जड़ से खत्म करने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 जैसे कानून के बावजूद, कुछ राज्यों में यह अभी भी प्रचलित है। पिछले कई सालों से साऊथ के अलावा दक्षिण के कई राज्यों में भी बाल विवाह जैसे मामले में सामने आ चुके हैं।