Telangana Exit Polls 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए। तीन दिसंबर को जारी होने वाले परिणाम से पहले पांच राज्यों में सरकार बनने का एक अनुमान लग गया है। तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। न्यूज 24 टुडेज चाणक्या स्टेट एनालिसिस में कांग्रेस को 71, बीआरएस को 33 और बीजेपी को 7 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि अन्य को 8 सीटें जाती दिख रही हैं। कांग्रेस इन नतीजों से काफी खुश नजर आ रही है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहला काम क्या होगा? इस पर तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बड़ा दावा किया है।
यह चुनाव कांग्रेस बनाम बीआरएस नहीं था
एग्जिट पोल पर तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने एएनआई से कहा- यह चुनाव कांग्रेस बनाम बीआरएस नहीं था। केसीआर परिवार के खिलाफ राज्य के 4 करोड़ लोगों ने वोट किया है। यह तेलंगाना के लोगों की जीत और केसीआर के परिवार की हार है। हमें पूरा विश्वास है कि एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें हासिल करेंगे। कांग्रेस 80 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
#WATCH | On the exit polls, Telangana Congress president Revanth Reddy says, "This election was not Congress vs BRS. 4 crore people were against BRS. This is the victory of the people of Telangana…We will get the approval of the six guarantees and will make it an act in the… pic.twitter.com/LUgdm3VFnZ
— ANI (@ANI) November 30, 2023
---विज्ञापन---
पहली कैबिनेट में 6 गारंटी की मंजूरी लेंगे
रेड्डी ने आगे बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 6 गारंटी की मंजूरी ले लेंगे और इसे अधिनियम बना देंगे। सरकार बनी तो सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- इसका फैसला तो आलाकमान करेगा। कांग्रेस में इसके लिए प्रॉसेस है, उसे फॉलो किया जाएगा।
#WATCH | On the exit polls, Telangana Congress president Revanth Reddy says, "Congress is going to get landslide victory this time and the same thing is reflected in the exit polls. We are going to get over 80 seats…There is a screening committee, a selection committee and then… pic.twitter.com/7zku5BYcFp
— ANI (@ANI) November 30, 2023
रेवंत रेड्डी सीएम पद के दावेदार
बता दें कि रेवंत रेड्डी जून 2021 में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए थे। उन्हें प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का श्रेय जाता है। रेड्डी की आक्रामक प्रचार शैली और धारदार बयान वाले नेता की छवि ने कांग्रेस को तेलंगाना में मजबूत किया है। वह पहले बीआरएस में थे। यदि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रेवंत रेड्डी सीएम पद के दावेदार रहेंगे।