---विज्ञापन---

देश

चोरी में असफल शख्स ने छोड़ा नोट, लिखा- बैंक की सुरक्षा अच्छी, Don’t Catch Me

Telangana Bank Thief : चोर जब चोरी करने की कोशिश करता है तो कई बार वह कामयाब होता है कई बार उसके मनसूबे पर पानी फिर जाता है। लेकिन चोरी की कोशिश का एक ऐसा अनोखा मामला समाने जिसमें चोर सफल नहीं होने पर होने पर वहां की सुरक्षा की तारफी में मैसेज लिखते हुए […]

Author Published By : Pankaj Mishra Updated: Sep 3, 2023 11:10
Telangana Bank Thief
Telangana Bank Thief

Telangana Bank Thief : चोर जब चोरी करने की कोशिश करता है तो कई बार वह कामयाब होता है कई बार उसके मनसूबे पर पानी फिर जाता है। लेकिन चोरी की कोशिश का एक ऐसा अनोखा मामला समाने जिसमें चोर सफल नहीं होने पर होने पर वहां की सुरक्षा की तारफी में मैसेज लिखते हुए कहा कि उसे एक भी पैसा नहीं मिला, इसलिए उसे न पकड़ा जाए।

पूरा मामला तेलंगाना के बैंक का है। तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक ग्रामीण सरकारी बैंक में चोर चोरी करने का प्रयास करता है। नकाबपोश चोर बैंक के मेन गेट का का ताला तोड़कर उसमें घुस जाता है। वह कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी भी लेता है, लेकिन उसे वहां कुछ भी नहीं मिलता है। इसके बाद वह बैंक का लॉकर खोलने और तोड़ने की भी कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पता है।

अपनी कोशिश में असफल होने के बाद वह बैंक की सुरक्षा उपायों की तारीफ करते हुए बैंक में बड़े एक अखबार पर वहीं मौजूद मार्कर पेन से अंग्रेजी और तेलुगु में बैंक के लिए एक मैसेज लिखकर फरार हो जाता है।

नकाबपोश चोर अपने मैसेज में लिखता है कि ‘मुझे बैंक में एक भी रुपया नहीं मिल सका, लिहाजा मुझे मत पकड़ो। बैंक में मेरी उंगलियों के निशान नहीं होंगे। गुड बैंक है।’

यह भी पढ़ें- सब बर्बाद कर दिया, प्रतापगढ़ में न्यूड कर घुमाने के मामले में बेटी का जिक्र कर रो पड़े पिता

बैंक अधिकारियों ने शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को पकड़ने की कोशिश में जारी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच से भी नकाबपोश चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 03, 2023 11:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.