Telangana Accident: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ट्रक और बस की टक्कर में करीब 49 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रही ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसा अरमूर कस्बे के परकिट गांव के बाहरी इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी ट्रेवल्स नाम की निजी बस हैदराबाद से नागपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस हादसे की शिकार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 50 लोग यात्रा कर रहे थे। 49 घायल यात्रियों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेलंगाना : हाईवे पर अचानक रुका ट्रक, पिछे से आ रही बस टकरा गई, 49 लोग बुरी तरह हुए घायल
◆ 15 लोग गंभीर हैं pic.twitter.com/RTlZkIeamT
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 17, 2023
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- बस चालक की गलती से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि बस का ड्राइवर नींद में था। सड़क पर ट्रक के रूकने के बाद उसने बस से नियंत्रण खो दिया जिससे ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, घायलों को निजामाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।