---विज्ञापन---

देश

तेजस ट्रेन में सवार सांसद की पत्नी ने की खराब खाने की शिकायत, IRCTC ने दिया ये जवाब

राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने तेजस एक्सप्रेस में खराब भोजन मिलने की शिकायत सोशल मीडिया पर की, जिसमें उन्होंने रोटी को पापड़ जैसी सख्त और पनीर को बासी बताया। IRCTC ने प्रतिक्रिया में कहा कि अन्य किसी यात्री से इस तरह की शिकायत नहीं मिली है और भोजन की गुणवत्ता जांचने के बाद ही परोसी जाती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 14, 2025 22:13
Tejas Train
तेजस ट्रेन में मिले खाने की शिकायत (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

कई बार लोग ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर तरह-तरह की शिकायतें करते हैं। जिम्मेदार IRCTC की तरफ से इस पर जवाब भी दिया जाता है। कई बार कार्रवाई भी होती है। हाल ही में एक राज्यसभा सांसद की पत्नी ने तेजस ट्रेन में सफर के दौरान खराब खाने की शिकायत की तो IRCTC ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि और किसी यात्री ने खराब खाने की शिकायत नहीं की है।

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि तेजस एक्सप्रेस में मिला खाना बेहद घटिया था। रोटी पापड़ जैसी सख्त, पनीर बासी और दाल की जगह सिर्फ पानी परोसा गया। क्या यही है रेलवे की “वर्ल्ड क्लास” सेवा? यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ बंद हो! अश्विनी वैष्णव जी कृपया संज्ञान लें।

---विज्ञापन---

अनीता सिंह की शिकायत पर IRCTC का जवाब

अनीता सिंह की इस शिकायत पर IRCTC ने जवाब देते हुए कहा कि, महोदया, आपके द्वारा 11/07/25 को नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में खानपान संबंधी फीडबैक के संदर्भ में अवगत कराना है कि भोजन की गुणवत्ता की जांच परोसने से पूर्व की जाती है और उक्त कोच से किसी और यात्री की इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, अपितु खानपान की सामान्यतः सराहना ही की गई है।


IRCTC ने आगे लिखा कि ट्रेन में उपलब्ध खानपान टीम द्वारा आपको अटेंड करके रिप्लेसमेंट मील भी ऑफर किया गया था। तथापि, आपके फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए और गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने हेतु एक उच्च अधिकारी को सभी मानकों के अनुपालन के लिए नामित किया गया है, तदनुसार उचित दिशानिर्देश सुनिश्चित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : बजरंग दल ने खान सर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, महाराजा हरि सिंह पर दिया विवादित बयान

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि किराया वर्ल्ड क्लास लिया जाएगा, सुविधा के लिए खुद व्यवस्था करनी होती है। एक ने लिखा कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, रेलवे के खाने की हालत खराब होती जा रही है। जिस हिसाब से दाम लिए जाते हैं, उस हिसाब का खाना नहीं मिलता है। एक ने लिखा कि ट्रेन का खाना 5 स्टार होटल जैसा तो नहीं हो पाएगा, ऐसे में कोशिश करें कि अपना खाना खुद लेकर चलें।

First published on: Jul 14, 2025 10:13 PM

संबंधित खबरें