---विज्ञापन---

Tech layoffs: अब आईबीएम ने 3,900 कर्मियों को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली: आईबीएम भी छंटनी करने जा रही है। आईबीएम कॉर्प ने बुधवार को कुछ परिसंपत्ति विनिवेश के हिस्से के रूप में 3,900 छंटनी की घोषणा की है। IBM के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेम्स कवानुघ ने कहा कि छंटनी से कंपनी को जनवरी-मार्च के बीच 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा। मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 27, 2023 20:11
Share :

नई दिल्ली: आईबीएम भी छंटनी करने जा रही है। आईबीएम कॉर्प ने बुधवार को कुछ परिसंपत्ति विनिवेश के हिस्से के रूप में 3,900 छंटनी की घोषणा की है। IBM के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेम्स कवानुघ ने कहा कि छंटनी से कंपनी को जनवरी-मार्च के बीच 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा।

मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ ने रायटर को बताया कि कंपनी अभी भी “क्लाइंट-फेसिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए काम पर रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आईबीएम ने कहा कि छंटनी – इसके किन्ड्रील व्यवसाय के स्पिनऑफ से संबंधित और एआई यूनिट वाटसन हेल्थ का एक हिस्सा – जनवरी-मार्च की अवधि में $ 300 मिलियन चार्ज का कारण होगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएAAI चेयरमैन का बड़ा ऐलान, इन तीन हवाईअड्डों पर लागू होगी Digi Yatra

बिग टेक से लेकर वॉल स्ट्रीट बैंकिंग की बड़ी कंपनियों तक, अमेरिकी कंपनियां वैश्विक आर्थिक मंदी से बेहतर तरीके से निपटने के लिए लागत में कमी और कटौती कर रही हैं। आईबीएम का 2022 का कैश फ्लो 9.3 बिलियन डॉलर था, जो उसके 10 बिलियन डॉलर के लक्ष्य से कम था जिसकी वजह अपेक्षा से अधिक कार्यशील पूंजी की जरूरत थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों ने इस तरह मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

कंपनी निरंतर मुद्रा की शर्तों पर मध्य-एकल अंकों में वार्षिक राजस्व वृद्धि का भी अनुमान लगाती है, जो पिछले साल रिपोर्ट किए गए 12% से कमजोर है, क्योंकि मंदी की आशंकाओं के बीच ग्राहकों की ओर से सतर्क खर्च का मार्ग प्रशस्त किया है।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 26, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें