Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Republic Day 2023: भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों ने इस तरह मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिेपोर्टः पूरे देश में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। दक्षिण बंगाल सीमांत भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक डा. अतुल फुलझेले ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। सयुंक्त रिट्रीट समारोह […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 27, 2023 20:09
Share :
Republic Day 2023, Indo Bangladesh Border
Republic Day 2023, Indo Bangladesh Border

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिेपोर्टः पूरे देश में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। दक्षिण बंगाल सीमांत भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक डा. अतुल फुलझेले ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।

सयुंक्त रिट्रीट समारोह का किया आयोजन

वहीं, इस अवसर पर बीएसएफ ने बीजीबी के साथ मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ ने आईसीपी पेट्रापोल, महादीपुर और अन्य सीमा चौकियों पर भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया है। उसके आलावा आईसीपी पेट्रापोल में संयुक्त रिट्रीट समारोह का भी आयोजन किया गया है।

और पढ़िएकर्तव्यपथ पर दिखा कला संस्कृति का अद्भुत संगम, भारतीय सेना ने भी किया पराक्रम का प्रदर्शन

बॉर्डर गार्डिंग फोर्स में सौहार्दपूर्ण संबंध

वहीं दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स में सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों की सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में आता है जो सच्ची सहकारिता को भी दर्शाता है। यह सौहार्दपूर्ण संबंधों को मधुर और मजबूत बनाने में भी मदद प्रदान करता है। दोनों देश अपने त्योहारों और पर्वों के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दता का रिश्ता कायम करने के लिए दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से यह परंपरा रही है।

बीएसएफ कार्मिकाें ने किया गया सम्मानित

साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर दक्षिण बंगाल सीमांत के कार्मिकों को 03 डीजीसीआर, 01 अति उत्कृष्ठ सेवा पदक, 01 उत्कृष्ठ सेवा पदक और 14 पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदकों से सम्मानित किया गया। इस प्रकार सीमांत के कुल 19 कार्मिकों को उक्त पदकों द्वारा मुख्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।

और पढ़िए कर्तव्यपथ पर दिखी भारतीय सेना की ताकत; अर्जुन टैंक के अलावा हेलिना और ब्रम्होस का हुआ प्रदर्शन

वहीं, इस अवसर पर दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 153 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री मनीष नेगी और 85 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री वीरेन्द्र यादव को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रहा है।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 26, 2023 02:13 PM
संबंधित खबरें