TDP Chandrababu Naidu on Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने सभी को शॉक कर दिया है। बीते दिन सुबह से वोटों की गिनती शुरू हुई और शाम तक कशमकश की स्थिति बनी रही। आखिर में बेशक बहुमत एनडीए के हाथ लगा मगर इंडिया गठबंधन ने भी कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
एनडीए को मिली 292 सीटें
18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को कुल 292 सीटें मिलीं हैं। बीजेपी 240 सीटों के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं एनडीए के सहयोगी दलों में टीडीपी ने 16 और जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है। तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली का रुख कर लिया है। वो जल्द ही एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू एनडीए को समर्थन देने की बजाए कुछ मांग रख सकते हैं।
#WATCH | Andhra Pradesh: TDP leaders and MLAs arrive at the residence of party chief N Chandrababu Naidu in Vijayawada.
---विज्ञापन---TDP swept Andhra Pradesh Assembly Elections, winning 135 of the total 175 seats here. pic.twitter.com/WUuh1dCKZg
— ANI (@ANI) June 5, 2024
स्पेशल स्टेटस की मांग
चुनावी नतीजों से पहले 2 जून को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी का स्टेटस हैदराबाद से छीन लिया गया। अब हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना की राजधानी है और आंध्र प्रदेश का उसपर कोई हक नहीं बचा। रिपोर्ट्स की मानें तो एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग कर सकते हैं। साथ ही राज्य के लिए राजधानी बनाने में केंद्र सरकार का सहयोग मांग सकते हैं।
बेटे के लिए बेहतर फ्यूचर
टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू अपने बेटे के लिए बेहतर राजनीतिक करियर की मांग कर सकते हैं। दरअसल चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश गुंटूर जिले से पहली बार विधायकी का चुनाव जीते हैं। 2019 में उन्हें शिकस्त हाथ लगी थी। मगर बीते दिन आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में लोकेश को जीत मिली। ऐसे में मुमकिन है कि चंद्रबाबू नायडू बेटे के लिए कोई बड़ी मांग रख सकते है।
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: TDP chief N Chandrababu Naidu says, “You always want news. I am experienced and I have seen several political changes in this country. We are in NDA, I’m going to the NDA meeting. In course of time, we will report it.” pic.twitter.com/IdDvaywjmd
— ANI (@ANI) June 5, 2024
लोकसभा स्पीकर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनडीए को समर्थन देने के बदले चंद्रबाबू नायडू लोकसभा स्पीकर बनने की मांग रख सकते हैं। बता दें कि लोकसभा स्पीकर हमेशा सत्तापक्ष का होता है। वहीं स्पीकर के पास सदन में कई पावर्स मौजूद रहती हैं। इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू चार बड़े पदों की मांग भी कर सकते हैं।