Tapas Roy Quits TMC : पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीएमसी के विधायक और वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि तापस रॉय बारानगर विधानसभा से विधायक थे और साल 2011 से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
West Bengal News🚨
---विज्ञापन---TMC MLA Tapas Roy is likely to resign and join BJP🔥
He is the MLA from Baranagar constituency, which he has been representing since 2011.
---विज्ञापन---He said, “I am really disappointed with the way the party is functioning. I am fed up with so many allegations of… pic.twitter.com/0w4Xwvzgl8
— Political Views (@PoliticalViewsO) March 4, 2024
इसलिए किया पार्टी छोड़ने का फैसला
रॉय ने कहा कि जिस तरह से पार्टी (टीएमसी) काम कर रही है मैं उससे बहुत निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से ऊब गया हूं। उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के रुख से नाखुशी जताई थी। पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। हालांकि, भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
The Sitting MLA of Baranagar, #WestBengal & Deputy Whip of TMC Tapas Roy resigns from the Assembly and will join the BJP. He was angry over Corruption by TMC govt & #Sandeshkhali handling. No sane mind can stay in TMC after #SandeshkhaliHorror. #LokSabhaElections2024 #LokSabha pic.twitter.com/oYAi9jX00I
— Ganesh (@me_ganesh14) March 4, 2024
बता दें कि बीती 12 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर उनके परिसरों पर छापेमारी की थी। तब भी रॉय ने इस बात से निराशा जताई थी कि छापेमारी के बाद न तो टीएमसी का कोई नेता और न ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही उनका साथ दिया। वह यह भी कह चुके हैं कि संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर ममता ने अपनी ही बात से पलटने का काम किया है।
#TMC leader Tapas Roy says he has quit from all posts in the party & from the post of MLA. However, he did not divulge whether he will be joining the #BJP or not. pic.twitter.com/ZK5ZyrZz6d
— Pooja Mehta (@pooja_news) March 4, 2024
ममता बनर्जी को हो सकता है नुकसान
तापस रॉय के इस्तीफे को तृणमूल कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। तीन बार विधायक रहे रॉय टीएमसी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय बचा नहीं है और उससे ठीक पहले उनका यह कदम बंगाल में टीएमसी को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, अगर वह भाजपा में शामिल होने का फैसला करते हैं तो इस राज्य में पैर जमाने की कोशिशें कर रहे भगवा दल को बड़ा फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: ‘जर्मनी मॉडल’ अपना कर भाजपा को हराने की तैयारी में कांग्रेस
ये भी पढ़ें: भाजपा की Lok Sabha उम्मीदवारों की List की पांच बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बची हुई 29 सीटों पर भाजपा में क्यों फंसा है पेच?