---विज्ञापन---

देश

कौन थे भगदड़ में मारे गए 39 लोग? करूर के मृतकों की डिटेल आई सामने, एक की पत्नी है 9 महीने की गर्भवती

कौन थे भगदड़ में मारे गए 39 लोग? करूर के मृतकों की डिटेल आई सामने, एक की पत्नी है 9 महीने की गर्भवती

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 28, 2025 14:33
Tamil Nadu Stampede | Actor Vijay | Karur
भगदड़ में 16 महिलाओं और 10 बच्चों ने जान गंवाई है.

Stampede Victims Detail: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले 39 लोगों की डिटेल सामने आ गई है. मृतकों में 10 बच्चे और 16 महिलाएं हैं. 38 शवों की पहचान हो चुकी है, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. भगदड़ में मरने वाले 39 लोगों में से 28 करूर जिला निवासी थे. 7 मृतक एक गांव के निवासी थे.

2 मासूम बच्चियों ने गंवाई है जान

तिरुचिरापल्ली जिला निवासी थामरैक्कन्नन ने जान गंवाई है, जिसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी 9 महीने की गर्भवती है. करूर के विश्वनाथपुरी इलाका निवासी हेमलता और उनकी 2 बेटियों की भी मौत हुई है. डिंडीगुल जिला कलेक्टर एस. सरवनन और तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने घायलों का हेल्थ अपडेट दिया है.

---विज्ञापन---

भगदड़ के बाद एक्टर विजय का ऐलान, X पर लिखा- 20-20 लाख दूंगा, दर्द बयां करने को शब्द नहीं

परिजनों को सौंपे गए पार्थिव शरीर

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भगदड़ में मारे गए 38 लोगों की शिनाख्त करके पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिए गए हैं. सौंपे जा रहे हैं। 67 घायल लोगों का उपचार जारी है और 2 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से एक को मदुरै रेफर कर दिया गया है. बाकी की हालत स्थिर है और उन्हें जल्दी ही डिस्चार्ज करके उनके घर भेजा दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

क्या कहती है तमिलनाडु पुलिस?

तमिलनाडु के DGP जी. वेंकटरमन कहते हैं कि किसी को दोष नहीं दे रहे हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि एक्टर विजय को देखने और सुनने के लिए उनके फैंस उमड़े. पार्टी नेताओं और वर्करों ने एक्टर विजय का स्वागत किया और वह भीड़ भी उनके पीछे-पीछे रैली स्थल पर आ गई, जहां पहले से भारी भीड़ थी. एक लंबी बस को भीड़ में घुसाया गया.

Video: देखिए भीड़ कैसे ‘मौत’ बनकर टूटी और बिछ गईं 39 लाशें, एक्टर विजय की रैली में दिखा तबाही का मंजर

बस पर चढ़े एक्टर विजय को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए. 10000 लोगों को आना था, 50000 आ गए और उन्हें संभालने के लिए सुरक्षा इंतजाम कम पड़ गए. भगदड़ के बाद एहतियात बरतते हुए चेन्नई में एक्टर विजय के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं रैली के दौरान क्या हुआ और क्यों भगदड़ मची, इसका सच जांच आयोग की रिपोर्ट में ही पता चलेगा.

First published on: Sep 28, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.