Tamil Nadu Murder Case : तमिलनाडु में हत्या का एक वीडियो सामने आया है। धर्मपुरी जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। फिर हमलावरों ने उसे जमकर पीटा। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाकियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
धर्मपुरी जिले के एलाक्कियामपट्ट इलाके में 25 वर्षीय मोहम्मद आशिक एक होटल में काम करता था। सीसीटीवी फुटेज में चार आरोपी होटल के अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो आरोपी आशिक से बातचीत कर रहे हैं। चार हमलावरों में से एक ने अचानक से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए कर्मचारी भागा, लेकिन उन्होंने फिर उसे घेर लिया।
यह भी पढ़ें : मां-छोटे भाई को चाकू घोंपा, शवों को प्लास्टिक बैग में लपेटा; डांट से नाराज छात्र ने किया डबल मर्डर
தருமபுரி மாவட்டம் இலக்கியம்பட்டியில் ஹோட்டல் ஊழியரை சரமாரி குத்தி படுகொலை. பதைபதைக்கும் சிசிடிவி காட்சிகள்#Dharumapuri #Murder #Dharmapuri pic.twitter.com/quKZQxFfHx
---विज्ञापन---— Ƭɴ Thiru ࿐திருலோகசந்தர் (@R_ThiruChandar) July 27, 2024
बीच-बचाव करने आए कर्मियों को भी धमकाया
इसके बाद आरोपियों ने डंडों और चाकू से मोहम्मद आशिक पर कई वार किए। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए होटल के अन्य कर्मचारियों को भी धमकाया। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आशिक को धर्मपुरी जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : ‘अब हमारी स्कूल की फीस कौन भरेगा’? जहरीली शराब त्रासदी में अनाथ हुए 3 बच्चों की आपबीती
एक महिला से प्यार करता था आशिक
धर्मपुरी पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद आशिक ओमलुर की रहने वाली एक महिला से प्यार करता था। दो महीने पहले वह शादी के लिए महिला के घर गया था, लेकिन उन्होंने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इस दौरान उसके भाइयों जनरंजन और हमसप्रियन ने कथित तौर पर उसे धमकाया था। बताया जा रहा है कि हमलवार महिला के घरवाले थे। पुलिस महिला के दोनों भाइयों की तलाश कर रही है।