Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष की हत्या मामले में 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। बता दें कि बीबीजीटी शंकर की 27 अप्रैल की रात को बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान शंकर चेन्नई से लौट रहे थे।
आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी कार पर देशी बम फेंका था। जब शंकर खुद को बचाने के लिए कार से बाहर निकले तो उनका पीछा किया गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
तमिलनाडु के पूनमल्ली के पास BJP पदाधिकारी बीबीजीटी शंकर की हुई हत्या
अज्ञात हमलावरों ने पहले बम फेंका, फिर घेरकर मार दिया#TamilNadu #BJP pic.twitter.com/IrRyCno0mR
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 28, 2023
तमिलनाडु भाजपा चीफ ने जताया दुख
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और संकेत है। उन्होंने कहा कि अगर उचित जांच नहीं की गई और अपराधी तुरंत नहीं पकड़े गए तो पार्टी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
Tamil Nadu | Nine people have surrendered in Egmore Metropolitan Magistrate's Court, in connection with BJP functionary PPG Shankar's murder, say police officials.
Vallarpuram village panchayat leader and BJP SC/ST Wing state treasurer, PPG Shankar was hacked to death by a mob… pic.twitter.com/9WsKdXfn75
— ANI (@ANI) April 28, 2023
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात को उस वक्त हुई जब वलारपुरम ग्राम पंचायत अध्यक्ष बीबीजीटी शंकर एक शादी से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन को रोका और वाहन पर देशी बम फेंके। उन्होंने कहा कि जैसे ही शंकर ने भागने की कोशिश की, बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने कहा कि शंकर के नाम पर कई मामले लंबित हैं, आगे की जांच चल रही है।