Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Surekha Yadav: एशिया की पहली महिला लोको पायलट अब वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाएगी, इस रूट पर रहेंगी सुरेखा यादव

Surekha Yadav: एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव अब वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने लगी हैं। उन्होंने सोमवार को सोलापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) तक ट्रेन दौड़ाई। सुरेखा यादव पहले से ही पूरे एशिया में नाम कमा चुकी थी, लेकिन अब उन्होंने पहली महिला लोको पायलट के तौर पर सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाकर पहली महिला वंदे भारत एक्सप्रेस लोको पायलट बनकर भी मध्य रेलवे और खुद के खाते में एक और उपलब्धि डाल दी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म नंबर 8 पर सुरेखा यादव का अभिनंदन किया गया। मध्य रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘वह नए युग की अत्याधुनिक तकनीक वंदे भारत ट्रेन को चलाने का अवसर पाकर आभारी थीं।’

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, ‘ट्रेन सही समय पर सोलापुर से रवाना हुई और समय से 5 मिनट पहले सीएसएमटी पहुंच गई।’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर सुरेखा का परिचय कराया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव।’

महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली सुरेखा 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनीं और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -