D y chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपी जल्द ही विभिन्न भाषाओं में मिलेगी। खुद देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यह बात कही है। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए उनका वीडियो भी ट्वीट किया है।
At a recent function, the Hon’ble CJI Justice DY Chandrachud spoke of the need to work towards making SC judgments available in regional languages. He also suggested the use of technology for it. This is a laudatory thought, which will help many people, particularly youngsters. pic.twitter.com/JQTXCI9gw0
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2023
एक कार्यक्रम में बोले हुए सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, हमारे मिशन का अगला कदम हर भारतीय भाषा में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुवादित प्रतियां उपलब्ध कराना है। आगे उन्होंने कहा जब तक हम अपने नागरिकों तक उस भाषा में नहीं पहुंचते जिसे वे समझ सकते हैं तो जो हम जो काम कर रहे हैं वह 99% लोगों तक नहीं पहुंचेगा।
India has several languages adding to our cultural vibrancy. Central govt is undertaking numerous efforts to encourage Indian languages including giving the option of studying subjects like engineering & medicine in one’s Matru Bhasha, tweeted PM Modi pic.twitter.com/HTt3gx4l4O
— ANI (@ANI) January 22, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हाल ही में एक समारोह में माननीय सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में SC के निर्णयों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया। यह एक प्रशंसनीय सोच है, जिससे कई लोगों, विशेषकर युवाओं को मदद मिलेगी। पीएम ने आगे कहा, भारत में कई भाषाएं हैं जो हमारी सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ती हैं। केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसमें इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विषयों को अपनी मातृ भाषा में पढ़ने का विकल्प शामिल है।