BR Gavai Retirement: भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई से आज रिटायर हो गए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद छोड़ने से पहले ऐलान कर दिया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद नहीं लेंगे और न ही किसी पद का ऑफर स्वीकार करेंगे. वे आदिवासियों के लिए काम करेंगे और दिल्ली में ही रहेंगे. वहीं अपने विदाई समारोह में बीआर गवई ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कई मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया, वहीं एक मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार भी किया.
CJI BR Gavai speaks a day before he demits office as 52nd Chief Justice of India
Q: Post retirement?
CJI: I have made it clear that I will not accept any post retirement opportunity. I will like to work for tribals. I will be in Delhi only primarily. pic.twitter.com/kImBxLpECM---विज्ञापन---— Bar and Bench (@barandbench) November 23, 2025
आरक्षण में क्रीमी लेयर पर बोले गवई
बीआर गवई ने कहा कि अगर चीफ जस्टिस सरकार के पक्ष में कोई फैसला देते हैं तो वह स्वतंत्र जज नहीं हैं, यह कहना गलत है. SC, ST के लिए आरक्षण में भी क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू करने की जरूरत है, इससे आरक्षण का फायदा उन लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जिन्हें इसकी बहुत जरूरत है. सोशल मीडिया आजकल समस्या यह हो गई है कि हम जो नहीं बोलते हैं, वह भी लिखा और दिखाया जाता है, लेकिन यह केवल न्यायपालिका के लिए समस्या नहीं, बल्कि सरकार के कई अंग इससे प्रभावित हैं.
राष्ट्रपति संदर्भ पर दिए फैसले पर बोले
बीआर गवई ने किसी जज के घर में अगर पैसा मिलता है तो सीधे FIR दर्ज होने या CJI द्वारा कार्रवाई कराए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया. वहीं राष्ट्रपति संदर्भ पर दिए गए फैसले में राज्यपाल और राष्ट्रपति के विधेयकों को मंजूरी देने की अवधि तय नहीं की जा सकती, इस सवाल पर सीजेआई गवई ने कहा कि 2 सदस्यीय पीठ के फैसले को पलटा नहीं है, बल्कि भविष्य में विवाद न हो, इसके लिए तय कर दिया है कि क्या होना चाहिए और क्या नहीं.
"रिटायर होने के बाद कोई सरकारी पद नहीं लूंगा"
— News24 (@news24tvchannel) November 23, 2025
◆ जस्टिस बीआर गवई ने कहा #SupremeCourt | #JusticeBRGavai | BR Gavai pic.twitter.com/JK7IMy3wbh
सूर्यकांत बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के 53वें CJI
बता दें कि भूषण रामकृष्ण गवई (BR गवई) 23 नवंबर 2023 को भारतीय सुप्रीम कोर्ट के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त हुए थे और 2 साल बाद 23 नवंबर 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. वे रिटायर हो गए हैं, वहीं उनके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे. नए CJI का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा, जिसमें भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका समेत 7 देशों के न्यायिक प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेंगे और यह पहली बार होगा.










