Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate Increased : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए इस योजना की ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत और तीन साल के टाइम डिपॉजिट में 0.10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
Govt hikes rates on Sukanya Samriddhi scheme, 3-year term deposits by up to 20 bps; retains rates on other small savings schemes
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2023
बता दें कि सुकन्या योजना की ब्याज दर पहले आठ प्रतिशत थी जो अब 8.2 प्रतिशत हो गई है। वहीं, तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर पहले सात प्रतिशत थी जो अब 7.1 प्रतिशत कर दी गई है। लगातार छठी तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दर को बढ़ाई गई है।
2015 में हुई थी योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। यह योजना बेटियों की शिक्षा और विवाह के खर्च पूरे करने में मदद करने के लिए लॉन्च की गई थी। इस योजना में पंजीकरण करवाते समय बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए।
इस योजना के तहत एक परिवार अधिकतम दो खाते खुलवा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 250 रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। अब योजना की ब्याज दर बढ़ने से नए साल पर लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: परीक्षा पर चर्चा के लिए कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें: दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी दौलत
ये भी पढ़ें: जानिए कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card?
ये भी पढ़ें: अब सरकार की वेबसाइट से मिलेगी सरकारी नौकरी