Odisha Video: आवारा कुत्तों के हमले की खबरें आए दिन सामने आती हैं। कई बार ये कुत्ते इतने खूंखार हो जाते हैं कि बच्चों की जान भी ले लेते हैं। इनकी वजह से हर दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं।
ताजा मामला ओडिशा का है। यहां बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला को कुत्तों ने दौड़ा लिया। दहशत में महिला ने सड़क के किनारे खड़ी कार में अपनी स्कूटी भिड़ा दी। इससे तीन लोग घायल हुए हैं।
5 कुत्तों ने दौड़ाया, हादसे के बाद लौट गए
यह पूरा मामला ओडिशा के बेरहामपुर में गांधीनगर की गली नंबर सात का है। महिला चार साल के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान 5 कुत्तों ने दौड़ा लिया। महिला ने बचने के लिए स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी। वह थोड़ी दूर निकली थी कि आगे खड़ी कार में भिड़ गई।
हादसे के बाद स्कूटी पर सवार दो महिलाएं और बच्चा उछलकर सड़क पर गिरते हैं। इसके बाद कुत्ते वापस लौट जाते हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि केस में सूरत सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई
यहां देखिए पूरा VIDEO
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को कुत्तों ने दौड़ाया, Social Media पर Viral हुआ Video#ViralVideos #Odisha pic.twitter.com/UOFlZZT1B6
— News24 (@news24tvchannel) April 3, 2023
और पढ़िए – रामनवमी हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट का कड़ा रुख, पुलिस को लगाई फटकार, ममता सरकार से तलब की दो दिन में रिपोर्ट
लखनऊ और गाजियाबाद में हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं
बता दें कि पिछले साल लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक पिटबुल कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल होने पर महिला को भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद गाजियाबाद में भी एक पिटबुल कुत्ते ने पार्क में बच्चे पर हमला कर दिया था। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को नोंच खाया था। डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर 150 टांके लगाए थे।