Tamilnadu Vijay Rally Stampede Updates: तमिलनाडु में शनिवार शाम को एक्टर विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया। ज्यादा भीड़ होने की वजह से रैली में भगदड़ मच गई। हादसे में अभी तक 36 लोगों के मौत हो गई है। इसमें 8 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग हुए हैं। तमिलगा वेत्री कड़गम’ (टीवीके) के अध्यक्ष एक्टर विजय ने करुर में राजनीतिक रैली कर आयोजित की थी। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। तमिलनाडु सरकार ने राहत की घोषणा की। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
भाषण के दौरान हुआ हादसा
तमिलनाडु के करुर में एक्टर विजय शनिवार देर रात रैली को संबोधित कर रहे थे। भारी भीड़ होने से भगदड़ मचनी शुरू हो गई। उस समय एक्टर विजय एक वाहन के ऊपर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। बताया जा रहा है कि भगदड़ की आहत से एक्टर ने माइक से लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन हालात काबू से बाहर होते गए।
एक्शन में आए सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री सुब्रमण्यम मा और जिला कलेक्टर को फोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है, जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने पास के त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर जरूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। सीएम स्टालिन ने कहा कि मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं।
बेहोश हुए लोग, रैली में पहुंची एंबुलेंस
रैली में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि लोगों को सांस लेने के भी जगह नहीं बची। भगदड़ मचते ही चारों तरफ अरफा तफरी मच गई। कई लोग घायल हो गए। वहीं कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। घायलों और मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने जताया शोक
तमिलनाडु के करूर में हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।