Spicejet Staff Beaten Case: स्पाइसजेट के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। एयरलाइंस ने उसे नो फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चर्चा है कि भारतीय सेना की ओर से भी उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। घटना 26 जुलाई 2025 की है, लेकिन घटना के वीडियो 3 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एयरलाइंस ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सैन्य मंत्रालय (MOCA) को लेटर लिखकर जानलेवा हमले की जानकारी दी और आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
There is road rage, and now there is often – air rage
A passenger beats up a @flyspicejet staffer using whatever he could find then @CISFHQrs enters & someone slaps passenger. Full drama
Important to know why he did this (massive delay?)#NoFlyList incoming?
@DGCAIndia
✈️ pic.twitter.com/ueD7Z924tx---विज्ञापन---— Tarun Shukla (@shukla_tarun) August 3, 2025
क्या हुआ था 26 जुलाई को?
26 जुलाई 2025 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के 4 कर्मचारियों के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने मारपीट की। सैन्य अधिकारी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में सवार होने आया था। उससे कर्मचारियों ने अतिरिक्त केबिन बैगेज के लिए फीस मांगी थी, क्योंकि वह 16 किलो बैगेज लाया था, जबकि 7 किलो बैगेज ले जाने की ही परमिशन है, लेकिन सैन्य अधिकारी ने शुल्क देने से इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रोसस पूरा किए बिना एयरोब्रिज में जबरन घुस गया।
एक्स्ट्रा लगेज का पेमेंट माँगा, आर्मी वाले ने 4 स्पाइसजेट कर्मचारियों को मारा
◆ स्पाइसजेट कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, जबड़े में चोट आई
◆ मारपीट के दौरान एक कर्मचारी बेहोश हो गया#SpiceJet | Spice Jet | #ViralVideo pic.twitter.com/65tGGPRGr1---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) August 3, 2025
रोकने पर करने लगा गाली गलौज
सैन्य अधिकारी ने एविएशन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो CISF अधिकारी ने अफसर को गेट पर रोक लिया। इससे वह भड़क गया और आक्रामक व्यवहार करने लगा। सैन्य अधिकारी ने पहले एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और फिर मुक्कों, लातों और क्यू स्टैंड से हमला किया। हमले से एक कर्मचारी बेहोश हो गया, जबकि एक कर्मचारी को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें लगीं। एक कर्मचारी के नाक और मुंह से खून बहने लगा।
A SpiceJet spokesperson says, "A passenger grievously assaulted four SpiceJet employees at the boarding gate of flight SG-386 from Srinagar to Delhi on July 26, 2025. Our staff members suffered a spinal fracture and serious jaw injuries after being attacked with punches, repeated…
— ANI (@ANI) August 3, 2025
स्पाइसजेट ने दी पुलिस को शिकायत
स्पाइसजेट के अधिकारी हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी सैन्य अधिकारी मारपीट करने के बाद चला गया, लेकिन उसकी डिटेल निकलवाकर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सैन्य मंत्रालय (MOCA) को मारपीट के CCTV फुटेज भी दे दिए गए हैं। स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करके सैन्य अधिकारी द्वारा की गई क्रूरता हमले की निंदा की।