---विज्ञापन---

देश

एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी को तगड़ा झटका, स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को लगी चोटें

Spicejet Staff Beaten Videos: स्पाइसजेट के स्टाफ के साथ सैन्य अधिकारी ने मारपीट की। हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और एक का जबड़ा टूटा है। मामले में पुलिस और विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 3, 2025 16:03
Srinagar to Delhi Flight | Spicejet Airlines | Indian Army
सैन्य अधिकारी के हमले में स्पाइसजेट के 4 कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए हैं।

Spicejet Staff Beaten Case: स्पाइसजेट के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। एयरलाइंस ने उसे नो फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चर्चा है कि भारतीय सेना की ओर से भी उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। घटना 26 जुलाई 2025 की है, लेकिन घटना के वीडियो 3 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एयरलाइंस ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सैन्य मंत्रालय (MOCA) को लेटर लिखकर जानलेवा हमले की जानकारी दी और आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

क्या हुआ था 26 जुलाई को?

26 जुलाई 2025 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के 4 कर्मचारियों के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने मारपीट की। सैन्य अधिकारी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में सवार होने आया था। उससे कर्मचारियों ने अतिरिक्त केबिन बैगेज के लिए फीस मांगी थी, क्योंकि वह 16 किलो बैगेज लाया था, जबकि 7 किलो बैगेज ले जाने की ही परमिशन है, लेकिन सैन्य अधिकारी ने शुल्क देने से इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रोसस पूरा किए बिना एयरोब्रिज में जबरन घुस गया।

रोकने पर करने लगा गाली गलौज

सैन्य अधिकारी ने एविएशन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो CISF अधिकारी ने अफसर को गेट पर रोक लिया। इससे वह भड़क गया और आक्रामक व्यवहार करने लगा। सैन्य अधिकारी ने पहले एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और फिर मुक्कों, लातों और क्यू स्टैंड से हमला किया। हमले से एक कर्मचारी बेहोश हो गया, जबकि एक कर्मचारी को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें लगीं। एक कर्मचारी के नाक और मुंह से खून बहने लगा।

स्पाइसजेट ने दी पुलिस को शिकायत

स्पाइसजेट के अधिकारी हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी सैन्य अधिकारी मारपीट करने के बाद चला गया, लेकिन उसकी डिटेल निकलवाकर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सैन्य मंत्रालय (MOCA) को मारपीट के CCTV फुटेज भी दे दिए गए हैं। स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करके सैन्य अधिकारी द्वारा की गई क्रूरता हमले की निंदा की।

First published on: Aug 03, 2025 03:28 PM

संबंधित खबरें