---विज्ञापन---

देश

नौगाम पुलिस ने चुकाई आतंकियों को बेनकाब करने की कीमत, श्रीनगर धमाके का क्या है दिल्ली कनेक्शन?

Srinagar Blast Delhi Connection: अभी देश दिल्ली ब्लास्ट के जख्मों को ही नहीं भुला पाया था कि श्रीनगर में एक और धमाका हो गया. इस धमाके में 9 मासूम लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि इस धमाके का दिल्ली धमाके से कनेक्शन सामने आ रहा है.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 15, 2025 09:03
Srinagar blast
Photo Credit- News24GFX

Srinagar Blast Delhi Connection: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को एक लाल किला के पास सिग्नल पर धमाका हुआ. शुरुआत में इस धमाके को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आईं, लेकिन जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इसमें सामने आया कि धमाके से पहले फरीदाबाद में जो विस्फोटक जब्त किया गया था, उसका भी इस धमाके से लिंक था. अब करीब 5 दिन बाद श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका हुआ.

इस धमाके का कनेक्शन फरीदाबाद में जब्त किए गए विस्फोटक से था. दरअसल, आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने की शुरुआत अक्टूबर के महीने में नौगाम पुलिस ने ही की थी. जानिए ये जांच कैसे नौगाम से शुरू होकर नौगाम तक ही आ पहुंची है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में दिल्ली जैसे भयंकर धमाके में 9 लोगों की मौत और 30 गंभीर घायल, शवों के उड़े चिथड़े

कहां से शुरू हुई आतंक को बेनकाब करने की कहानी?

नौगाम के बनपोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों को धमकी देने वाले पोस्टर मिले. 19 अक्टूबर को नौगाम पुलिस स्टेशन में इसको लेकर एक FIR लिखी गई. इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने कुछ CCTV खंगाले तो पता चला कि इसमें आरिफ निसार डार, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद शामिल हैं. इन्हीं लोगों ने पोस्टर लगाए थे. इन पर पहले भी कुछ मामले दर्ज थे.

---विज्ञापन---

इरफान का नाम आया सामने

पुलिस की पूछताछ में इस मामले में शोपियां के रहने वाले पूर्व पैरामेडिक से इमाम बने मौलवी इरफान अहमद की भूमिका मिली. इसी शख्स ने पोस्टर देने और डॉक्टरों को कट्टरपंथी बनाने का काम किया था. इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ते हुए फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी तक पहुंचती है. यहां पर डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया जाता है. यहां पर पुलिस को 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलता है. ये अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर सायन के तौर पर मिला.

दिल्ली में हुआ कार धमाका

इसके बाद इस आतंकी गिरोह में कई डॉक्टरों के नाम सामने आए. इसके ग्रुप में गनई, उमर नबी, डॉ. अदील और मुजफ्फर रठेर का नाम सामने आया. इसके बाद दिल्ली में 10 नवंबर को i20 कार में एक धमाका होता है, जिस कार को उमर नबी चला रहा था. यहीं से श्रीनगर, फरीदाबाद और दिल्ली का कनेक्शन जुड़ा. इस धमाके में जैश-ए-मोहम्मद (Jem) का नाम सामने आया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर ब्लास्ट जैश-ए-मोहम्मद (Jem) के सफेदपोश टेरर मॉड्यूल की जांच के दौरान हुआ है.

ये भी पढ़ें: कितना खूंखार है PAFF? जिसने ली श्रीनगर थाने में धमाके की जिम्मेदारी, जैश-ए-मोहम्मद से क्या कनेक्शन

First published on: Nov 15, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.