Sonia-Rahul Flight: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते विमान को भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित विपक्ष की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली की फ्लाइट में सवार थे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह के अनुसार, विधायक आरिफ मसूद, पीसी शर्मा एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। दोनों शीर्ष नेताओं को एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बिठाया गया है। अब सोनिया-राहुल रात साढ़े 9 बजे की इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।
#WATCH मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपने विमान की आपातकालीन लैंडिंग के चलते भोपाल हवाई अड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/bXtxXc5045
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
---विज्ञापन---
विपक्ष ने बनाया INDIA, खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में रणनीति बनाई गई है। 26 दल एक साथ आए हैं। बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। INDIA का पूरा नाम, I – Indian N – National D – Democractic I – Inclusive A – Alliance है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है। हम अगली मीटिंग मुंबई में करेंगे। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे। जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी।
खड़गे ने पीएम मोदी पर भी निशाना। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ईडी, सीबीआई को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं। हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। मैंने कभी इन पार्टियों का नाम नहीं सुना। पता नहीं रजिस्टर्ड भी हैं या नहीं।पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: NDA Meeting: दिल्ली में 38 दलों की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर रहे अध्यक्षता, जानें क्या है BJP का प्लान?