Solar Eclipse Date And Time: साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जो 29 मार्च 2025 को लगेगा। यह ग्रहण 08:50 GMT पर शुरू होगा और 12:43 GMT पर समाप्त होगा। इस दौरान चंद्रमा सूर्य के सबसे बड़े हिस्से को ढक लेगा और 10:47 GMT पर यह स्थिति चरम पर होगी। सूर्यग्रहण गाइड या स्काई टूनाइट मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है।
भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर शाम 4 बजकर 16 मिनट तक लगेगा। आंशिक सूर्यग्रहण उत्तर-पूर्वी उत्तरी अमेरिका, यूरोप, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका और उत्तर-पश्चिमी रूस से नजर आएगा। कुल 17 देशों ग्रीनलैंड, यूरोप, उत्तर-पश्चिमी रूस, आइसलैंड, कनाडा, पूर्तगाल, स्पेन, आयरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, रूस, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के उत्तर-पूर्वी भाग में सूर्यग्रहण दिखेगा।
यह भी पढ़ें:Income Tax Return भरना है तो भूल न जाना ये 6 तारीखें, देखें लिस्ट और जल्दी से निपटाएं काम
भारत में नहीं दिखेगा आंशिक सूर्यग्रहण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 मार्च को लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। न ही भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा और न ही इस ग्रहण का असर भारत पर पड़ेगा। यह ग्रहण मीन राशि (Meen Rashi) और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है। इस दिन मीन राशि में 5 ग्रह सूर्य, राहु, शुक्र, बुध, चंद्रमा मौजूद रहेंगे। वहीं इस दिन 100 साल बाद ऐसा दर्लभ संयोग बन रहा है कि सूर्यग्रहण के दिन ही शनि अपनी राशि बदलेंगे। शनि देव कुंभ राशि से निकल मीन राशि में गोचर करेंगे और इस राशि का असर 4 राशियों मिथुन, कर्क, धनु और मकर पर पड़ेगा।
उत्तरी अमेरिका में दिखेगा सबसे अच्छा नजारा
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी गोलार्ध के ज्यादातर हिस्सों में सूर्य उदय तब होगा, जब सूर्यग्रहण अपने चरम पर पहुंचेगा। इस वजह से इन इलाकों में सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन उत्तरी अमेरिका के सुदूर उत्तरपूर्वी हिस्से में ग्रहण का खूबसूरत नजारा देखने का मिलेगा और इस समय नजर आएगा…
नुउक, ग्रीनलैंड – 08:53 (पत्रिका 0.892, 87.41% अस्पष्ट)
हैलिफैक्स, कनाडा – 07:17 (मैग 0.856, 82.78% अस्पष्ट)
सेंट जॉन्स, कनाडा – 07:52 (मैग 0.854, 82.56% अस्पष्ट)
यह भी पढ़ें:मैरिज रजिस्ट्रेशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या है वीजा एप्लिकेशन रद्द होने का मामला?
अमेरिका में सूर्यग्रहण सूर्योदय के समय कहां देखें?
उत्तर-पूर्वी अमेरिका में सूर्योदय के समय सूर्यग्रहण देखने का मौका है। न्यू इंग्लैंड और मध्य-अटलांटिक में सुबह जल्दी उठकर यह नजारा देखा जा सकता है। अमेरिका में सूर्यग्रहण इस समय देखा सकता है…
प्रिस्क आइल, मेन – 06:21 (मैग 0.877, 85.40% अस्पष्ट)
ऑगस्टा, मेन – 06:28 (मैग 0.749, 69.21% अस्पष्ट)
पोर्टलैंड, मेन – 06:30 (मैग 0.705, 63.79% अस्पष्ट)
बोस्टन, मैसाचुसेट्स – 06:38 (मैग 0.530, 42.91% अस्पष्ट)
प्रोविडेंस, रोड आइलैंड – 06:38 (मैग 0.513, 41.00% अस्पष्ट)
हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट – 06:41 (मैग 0.466, 35.83% अस्पष्ट)
न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क – 06:46 (मैग 0.330, 21.83% अस्पष्ट)
फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया – 06:51 (मैग 0.217, 11.89% अस्पष्ट)
यह भी पढ़ें:Watch Video: 45 मिनट, तीखी बहस, आक्रामक तेवर…जानें ऑन कैमरा क्यों भिड़े डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की?