---विज्ञापन---

देश

केबिन क्रू को आई जलने की गंध, सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को इंडोनेशिया किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को इंडोनेशिया के लिए डायवर्ट किया गया। चालक दल को केबिन में कुछ जलने की गंध आई। जिसकी जानकारी केबिन क्रू ने पायलट को दी। पायलट ने प्रक्रियाओं का पालन किया और एहतियात के तौर पर निकटतम हवाई अड्डे कुआलानामू की ओर मोड़ दिया। इंडोनेशिया में […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Mar 3, 2024 20:42
indigo flight

नई दिल्ली: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को इंडोनेशिया के लिए डायवर्ट किया गया। चालक दल को केबिन में कुछ जलने की गंध आई। जिसकी जानकारी केबिन क्रू ने पायलट को दी। पायलट ने प्रक्रियाओं का पालन किया और एहतियात के तौर पर निकटतम हवाई अड्डे कुआलानामू की ओर मोड़ दिया। इंडोनेशिया में विमान सुरक्षित उतर गया है।

फ्लाइट की लैंडिंग के बाद प्रारंभिक विमान निरीक्षण संतोषजनक थे। विस्तृत निरीक्षण के लिए विमान को कुआलानामू में रखा गया था। यात्रियों को आवास प्रदान किया गया और यात्रियों को सिंगापुर ले जाने के लिए कुआलानामू के लिए एक वैकल्पिक विमान उड़ाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

(Ambien)

---विज्ञापन---
First published on: May 10, 2023 02:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.