---विज्ञापन---

देश

कश्मीर में SIA की बड़ी छापेमारी, ‘कश्मीर टाइम्स’ ऑफिस में मिले AK-47 के 14 कारतूस और हैंडग्रेनेड

दिल्ली ब्लॉस्ट में अभी भी जांच जारी है। गुरुवार को एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कश्मीर टाइम्स ऑफिस में छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को कई संदिग्ध चीजें बरामद हुईं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 20, 2025 14:57

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार को कश्मीर टाइम्स ऑफिस में छापेमारी की। इस दौरान हैरान करने वाली चीजें बरामद हुईं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच टीम को दफ्तर परिसर से 14 AK-47 कारतूस, हैंड ग्रेनेड के पिन और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली है।

SIA की यह कार्रवाई एक चल रही संवेदनशील जांच के तहत की गई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि कुछ आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्री कार्यालय परिसर में छिपाई गई हो सकती है। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एसआईए अन्य संदिग्ध ठिकानों पर नजर बनाए हुए है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहले भी सामने आ चुका है अल-फलाह यूनिवर्सिटी का आतंकी कनेक्शन, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट में जम्मू-कश्मीर में जांच चल रही है। इसमें मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी धमाके में मारा गया था। इस धमाके के पीछे डॉक्टर आतंक नेटवर्क है। जांच एजेंसी इसी की जांच कर रही है। गुरुवार को जांच के लिए एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर छापा मारा।

---विज्ञापन---

अधिकारियों का कहना है कि अखबार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच अभी जारी है।

बता दें कि यह पहली मौका नहीं है, जब प्रकाशन पर जांच हुई है। इससे पहले भी राष्ट्र-विरोधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर छापे मारे जा चुके हैं। श्रीनगर के रेजीडेंसी रोड पर प्रेस एन्क्लेव में स्थित कार्यालय को साल 2020 में कुछ समय के लिए सील कर दिया गया था। कुछ महीनों से अखबार प्रचलन में नहीं था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में पाकिस्तान एंगल को लेकर नया खुलासा, अपने दोस्त की जमीन पर रची थी भारत को दहलाने की साजिश

First published on: Nov 20, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.