Operation Sindoor: जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कई सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा कि ‘क्या नई दिल्ली ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के लिए दरवाजे खोले हैं? क्या पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक चैनल खोले गए हैं? उन्होंने लिखा कि ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की फिर से मांग है कि ‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।’ उन्होंने बैठक की मांग भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर विस्तार से बात करने के लिए की है।
जयराम रमेश ने क्या सवाल उठाए?
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं, जिनमें पहला सवाल था कि क्या नई दिल्ली ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के लिए दरवाजे खोले गए हैं? इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले से लेकर सीजफायर तक बात की जाए।’
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक बार फिर यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, तथा पहले वॉशिंगटन डीसी और उसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा घोषित किए गए संघर्षविराम के विषय पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाए,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 11, 2025
---विज्ञापन---
‘पाकिस्तान से कौन से कमिटमेंट मांगे’
उन्होंने आगे कहा कि ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बात करने के लिए ‘तटस्थ मंच’ का उल्लेख अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या हमने शिमला समझौते को छोड़ दिया है? क्या हमने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए दरवाजे खोल दिए हैं? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह पूछना चाहती है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक चैनल दोबारा खोले जा रहे हैं? हमने पाकिस्तान से कौन से कमिटमेंट मांगे हैं और हमें क्या मिला है?’
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है और…’, सीजफायर वॉयलेशन के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा ऐलान