---विज्ञापन---

Shraddha Murder Case: कत्ल के सीधे बाद यहां पहुंचा था आफताब, उससे मिलने वाले शख्स ने किए यह खुलासे

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या करने के दौरान आफताब भी घायल हो गया था। जिस हथियार से उसने श्रद्धा के टुकड़े किए विरोध के दौरान उसके हाथ में भी उससे कट लग गया था। कट इतना गहरा था कि उसमें टांके तक लगाने पड़े थे। हत्या के बाद वह समीप के एक सर्जन डॉ […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 16, 2022 12:00
Share :
आफताब और श्रद्धा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या करने के दौरान आफताब भी घायल हो गया था। जिस हथियार से उसने श्रद्धा के टुकड़े किए विरोध के दौरान उसके हाथ में भी उससे कट लग गया था। कट इतना गहरा था कि उसमें टांके तक लगाने पड़े थे। हत्या के बाद वह समीप के एक सर्जन डॉ अनिल सिंह के पास इलाज के लिए गया था। छानबीन में डॉक्टर ने आफताब के हावभाव के बारे में बड़े खुलासे किए हैं।

अभी पढ़ें Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर का आखिरी Insta पोस्ट, मर्डर से 7 दिन पहले लिखा था- हर गुजरते दिन के साथ…

---विज्ञापन---

 

 

जानकारी के अनुसार डॉ. अनिल सिंह बताया कि वह यह बीते मई माह की बात है कि आफताब मुझसे मिलने आया था। उसके दाहिने हाथ पर टांके लगाने पड़े। बात करते समय वह काफी बेचैन, आक्रामक था। पूछने पर उसने बताया था कि फल काटते समय चोट लगी है। फिर वह अपना पर्चा लेकर चला गया।

इससे पहले श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस की पूछताछ में दिल दहला देने वाले कई खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूलते हुए अंग्रेजी में कहा कि ‘Yes, I killed her’। बता दें कि आफताब ने 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें ठिकाने भी लगा दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया था।

अभी पढ़ें ‘बेवफाई नहीं करने का…’, दिल्ली के बाद MP में प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में मृतका के पिता ने आरोपी आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। श्रद्धा के पिता ने मामले में लव जिहाद के एंगल से भी जांच की मांग की है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद एंगल का शक है। उधर, पुलिस ने अब तक 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं। विकास वाकर ने कहा कि हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 15, 2022 08:00 PM
संबंधित खबरें