Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या करने के दौरान आफताब भी घायल हो गया था। जिस हथियार से उसने श्रद्धा के टुकड़े किए विरोध के दौरान उसके हाथ में भी उससे कट लग गया था। कट इतना गहरा था कि उसमें टांके तक लगाने पड़े थे। हत्या के बाद वह समीप के एक सर्जन डॉ अनिल सिंह के पास इलाज के लिए गया था। छानबीन में डॉक्टर ने आफताब के हावभाव के बारे में बड़े खुलासे किए हैं।
Delhi | He visited me in May when needed stitches on his right forearm. He was restless, aggressive while talking. When asked he told he sustained injury while cutting fruits, left after taking prescription: Dr Anil Singh, Surgeon, who treated Shraddha murder case accused Aftab pic.twitter.com/GxaUIcyDe7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 15, 2022
जानकारी के अनुसार डॉ. अनिल सिंह बताया कि वह यह बीते मई माह की बात है कि आफताब मुझसे मिलने आया था। उसके दाहिने हाथ पर टांके लगाने पड़े। बात करते समय वह काफी बेचैन, आक्रामक था। पूछने पर उसने बताया था कि फल काटते समय चोट लगी है। फिर वह अपना पर्चा लेकर चला गया।
इससे पहले श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस की पूछताछ में दिल दहला देने वाले कई खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूलते हुए अंग्रेजी में कहा कि ‘Yes, I killed her’। बता दें कि आफताब ने 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें ठिकाने भी लगा दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया था।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में मृतका के पिता ने आरोपी आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। श्रद्धा के पिता ने मामले में लव जिहाद के एंगल से भी जांच की मांग की है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद एंगल का शक है। उधर, पुलिस ने अब तक 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं। विकास वाकर ने कहा कि हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें