Shashi Tharoor Prediction For Lok Sabha Election 2024 in Hindi : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे लेकर भविष्यवाणी की है। शशि थरूर ने पूर्वानुमान लगाया है कि भाजपा आगामी चुनाव में अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने से रोका जा सकता है।
Expect BJP to be single-largest party, but its tally can be cut to stop it from forming govt: Shashi Tharoor#ShashiTharoor #KLF #KeralaLiteratureFestival2024 #Congress #LokSabhaElection2024 https://t.co/bxND2EhKVv
---विज्ञापन---— NewsDrum (@thenewsdrum) January 14, 2024
थरूर ने कहा कि अगर भाजपा की सीटों की संख्या बड़े स्तर पर कम की जा सकें और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में इसके सहयोगियों के भरोसे को खत्म किया जा सके तो भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने से रोका जा सकता है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 303 सीटों पर जीता था। इस बार यह लक्ष्य 400 सीटों का रखा गया है।
भाजपा की सीटें कम कर सकते हैं
शशि थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि भाजपा अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। लेकिन मैं इस बात में भी भरोसा करता हूं कि उसकी सीटें इस स्तर तक कम की जा सकती है कि सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगियों की जरूरत पड़े लेकिन वह उसका साथ देने को तैयार न हों। हमें ये कोशिश करनी चाहिए।
‘सीट बंटवारे पर समझौता जरूरी’
आगामी चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही रार पर शशि थरूर ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के अंदर पर्याप्त राज्यों में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाता है तो कई जगहों पर हार से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता होना असंभव है।
ये भी पढ़ें: आक्रामक हुआ उत्तर कोरिया, फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
ये भी पढ़ें: कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान ने चुना है नया राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क से लेकर बाल्टीमोर तक, डूब रहे US के तटीय शहर