---विज्ञापन---

महुआ मोइत्रा के साथ क्रॉप्ड फोटो वायरल पर भड़के शशि थरूर, बोले- ‘वह मेरे से 20 साल छोटी हैं’

Shashi Tharoor's Statement : सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा के साथ क्रॉप वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा कि महुआ मेरी बेटी जैसी हैं वह मेरे से 20 साल छोटी हैं।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 23, 2023 23:45
Share :
Shashi Tharoor, crop photo, Mahua Moitra, viral photo,
महुआ मोइत्रा के साथ क्रॉप फोटो वायरल पर भड़के शशि थरूर।

Shashi Tharoor’s Statement : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले को लेकर विवादों में घिरीं महुआ मोइत्रा संग वायरल हो रहीं तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने महुआ मोइत्रा संग तस्वीरें वायरल करने की घटना को घटिया राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि यह कोई सीरियस मुद्दा नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस फोटो के पीछे की हकीकत को भी बताया है और कहा कि यह उस दिन की तस्वीर है, जब उनकी जन्मदिन की पार्टी में हम लोग मिले थे। थरूर ने स्पष्ट किया कि वह मोइत्रा के जन्मदिन की पार्टी में मौजूद थे, जिसमें उनकी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान ली गई तस्वीर का क्रॉप्ड वर्जन दिखाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। थरूर ने कहा, यह सिर्फ एक घटिया राजनीति है। उस बच्ची की जन्मदिन पार्टी थी। खैर, वह एक बच्ची नहीं हैं, लेकिन मेरे लिए वह एक तरह से बच्ची ही हैं, क्योंकि वह (महुआ मोइत्रा) मुझसे करीब 20 साल छोटी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड गुम हो गया, टेंशन न लें, साइबर ठगों से बचने के लिए घर बैठे करें लॉक

थरूर ने कहा, यह उनके जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल हुए। पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय वे क्रॉप्ड फोटो को फैला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस तरह के ट्रोल को महत्व नहीं देते हैं और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं। उन्होंने पूछा, वे इसे एक निजी मुलाकात के रूप में फैला रहे हैं, लेकिन फिर तस्वीर किसने क्लिक की।

---विज्ञापन---

मोइत्रा ने इससे पहले कहा था कि वह भाजपा की ट्रोल आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर ‘बहुत खुश’ हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया, मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्यादा पसंद है। और क्रॉपिंग की जहमत क्यों उठाई। डिनर पर बाकी लोगों को भी दिखाएं कि बंगाल की महिलाएं एक जीवन को जीती हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आखिरी 10 दिन का है मौका, इस काम में लगेगा आपका पैसा

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 23, 2023 11:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें