नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स में 9 घंटे से सर्वर हैक है। सूत्रों के अनुसार जिससे यहां कामकाज प्रभावित है। एम्स प्रशासन ने संबंधित डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो किसी संस्था का सर्वर हैक करने पर हैकर उसका डाटा, रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
बता दें एम्स में आए दिन किसी न किसी बड़ी बीमारी व स्वास्थ्य संबंधी रिचर्स होती रहती है। ऐसे में यहां का डाटा चोरी होने व उसमें छेड़छाड़ हाेने का खतरा है। साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है। एम्स प्रशासन इस मामले में विशेषज्ञों की मदद ले रहा है। बता दें सर्वर हैक होने से एम्स का रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है।