---विज्ञापन---

देश

महिला ने 22 महीने में दान किया 300 लीटर Breast Milk, बची हजारों बच्चों की जान

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले की रहने वाली 33 वर्षीय सेल्वा ब्रिंधा ने मातृत्व के एक अनोखे उदाहरण को पेश करते हुए 22 महीनों में कुल 300.17 लीटर स्तन दूध दान किया है। उन्होंने महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल के मिल्क बैंक को यह दूध अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 के बीच दान किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 7, 2025 10:17
Breast Milk Donate
Breast Milk दान करने वाली महिला (फोटो सोर्स- सोशल मीडिय, X)

एक महिला ने 300 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर सबको हैरान कर दिया है। 33 वर्षीय महिला गृहिणी हैं और उन्होंने लगभग दो वर्षों में 300 लीटर दूध दान किया है। यह अपने आप में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला है। दो बच्चों की मां सेल्वा ब्रिंधा ने महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल (एमजीएमजीएच) के मिल्क बैंक को अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक 22 महीनों में कुल 300.17 लीटर दूध दान किया।

22 महीने में 300 लीटर दूध दान

सेल्वा ब्रिंधा, तिरुचिरापल्ली जिले के कट्टूर की रहने वाली हैं। उन्होंने 22 महीनों की अवधि में 300.17 लीटर स्तन दूध दान किया है, जिससे हजारों बीमार बच्चों की जान बची है। इसके बाद सेल्वा ब्रिंधा ने भारत में रिकॉर्ड स्तन दूध दान करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में जगह बनाई।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेल्वा ब्रिंधा ने कहा, “मैंने 300 लीटर स्तन दूध दान किया है। भारत में किसी व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक मात्रा में स्तन दूध दान करने के लिए मुझे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है।”

सेल्वा ब्रिंधा ने बताया कि जब उनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ तो उसे पीलिया हो गया था, जिसके कारण उसे 3 से 4 दिनों के लिए एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें अपने स्तनों से दूध पंप कर बच्चे को पिलाने के लिए कहा गया था। तब उनकी अनुमति से अतिरिक्त दूध अन्य एनआईसीयू शिशुओं को भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें : मर चुके लोगों के बैंक लॉकर और खातों के लिए बदले नियम, 3 महीने में करना होगा ये काम

सेल्वा ने अन्य महिलाओं से भी अनुरोध किया है कि सभी नई माताएं स्तन दूध दान करें। उन्होंने बताया कि कई समय से पहले जन्मे शिशुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण एनआईसीयू में भर्ती कराया जाता है। ऐसे समय में स्तन दूध दान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सबसे पहले अमृथम फाउंडेशन की मदद से ब्रेस्ट मिल्क दान करना शुरू किया था।

First published on: Aug 07, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें