---विज्ञापन---

पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने कही यह बात

मुंबई: पुणे लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाडी में अनबन देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में पुणे लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने वाला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुणे से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार की ढाई लाख से भी ज़्यादा वोटों से हार हुई थी। पुणे […]

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Jun 6, 2023 16:09
Share :

मुंबई: पुणे लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाडी में अनबन देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में पुणे लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने वाला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुणे से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार की ढाई लाख से भी ज़्यादा वोटों से हार हुई थी। पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन 29 मार्च को हुआ था अब इस सीट पर उप चुनाव होने जा रहे है।

अजीत पवार ने क्या कहा?

एनसीपी नेता अजित पवार के बयान के बाद महाविकास अघाडी में खिंचतान दिखाई पड़ रही है अजीत पवार ने कहा कि “पुणे में एनसीपी की ताक़त कांग्रेस से ज़्यादा है। पुणे लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी अन्य पार्टियों की तुलना में काफी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की जो भी पार्टी वहां से मजबूत स्थिति में होगी, उसे लड़ने के लिए पुणे सीट मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘कहां आना है…?’, गोली मारने की चेतावनी के बाद बजरंग ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को ललकारा

नाना पटोले ने क्या कहा?

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर महाविकास अघाडी में सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। जहां जिस पार्टी की ताक़द ज़्यादा है वहां वो पार्टी लड़ेगी यह कांग्रेस की भूमिका है और यहीं भूमिका अजीत पवार ने रखी है। हमारा काम आसान कर दिया है ताकत की बात करें तो पुणे लोकसभा पर कांग्रेस का हक़ है।

---विज्ञापन---

शिवसेना ने साधी चुप्पी

कांग्रेस और एनसीपी दोनों कह रहे हैं की उनकी ताकत पुणे में ज़्यादा है। 3 महीने पहले पुणे की भाजपा की परंपरागत सीट कही जानेवाली क़सबा पेठ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस को लग रहा है की पुणे लोकसभा में वो कमाल दिखा सकती है। फ़िलहाल शिवसेना यूबिटी इस मामले में चुप्प रहना पसंद कर रही है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पुणे लोकसभा उप चुनाव पर कहां कि महाविकास अघाडी के तीन दल इसपर फ़ैसला लेंगे हम जीत सकते हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Vinod Jagdale

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 29, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें