SCO Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन समिट की मेजबानी कर रहे हैं। ये सम्मेलन वर्चुअली हो रहा है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को आईना दिखाया।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है। आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ देश क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को नीतियों में जगह देते हैं। आतंकवादियों को पनाह देते हैं। आतंकवाद क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में AAP का जलवा, अभी हुए लोकसभा चुनाव तो मिलेंगे इतने वोट
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Organization (SCO), says "Terrorism is a threat to regional and global peace. We will have to fight against terrorism…Some countries use cross-border terrorism as an instrument of their policies and give shelter… pic.twitter.com/qOjYt3Juo5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 4, 2023
PM मोदी ने ईरान के SCO में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने ईरान के लोगों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने ईरान के लोगों को इसके लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा- भारत का सिद्धांत पूरा विश्व एक परिवार है। हम SCO को भी अपना परिवार मानते हैं।
हम SCO को अपना परिवार मानते हैं
PM मोदी ने कहा कि हम SCO को अपना परिवार मानते हैं। पहली बार SCO मिलेट फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल, क्राफ्ट मेला, थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस जैसी चीजें हुई हैं। SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में कार्यक्रम हुआ। SCO देशों के युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए हमने कई कार्यक्रम किए हैं।
शिखर सम्मेलन में रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन हिस्सा लिया। जून के अंत में वैगनर सेना के समूह द्वारा विद्रोह को कुचलने के बाद यह पुतिन की किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में पहली उपस्थिति थी। शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी भाग लिया। आतंकवादियों को पनाह देने के कारण विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, दिल्ली HC ने खारिज की याचिका
चीनी विदेश मेंत्री ने क्या कहा?
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक बयान में कहा कि जिनपिंग बैठक में महत्वपूर्ण टिप्पणियां देंगे और अन्य नेताओं के साथ संगठन के भविष्य के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। उम्मीद है कि एससीओ सदस्य राष्ट्र अफगानिस्तान, आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल समावेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।
SCO बैठक का विषय SECURE है। सूत्रों के मुताबिक, शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग, संपर्क और व्यापार बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By