Priyank Kharge statement on Savarkar: कर्नाटक के आईटी मंत्री और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बुधवार को वीर सावरकर के खिलाफ दिए अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया। प्रियांक ने अपने बयान में कहा कि अगर वह प्रभारी होते तो बेलगावी में सुवर्ण सौधा विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटवा देते। प्रियांक खड़गे ने कहा कि उनका (सावरकर) योगदान क्या है? मैंने कांग्रेस ऑफिस में डेढ़ घंटे तक प्रेस मीटिंग में सावरकर के बारे में बात की। बीजेपी बताए कि सावरकर को वीर की उपाधि कैसे मिली। सावरकर को वीर की उपाधि किसने दी? बीजेपी बताए कि सावरकर अंग्रेजों से पेंशन नहीं ले रहे थे। यह मेरी निजी राय है, सरकार की नहीं। प्रियांक खड़गे ने विधानसभा सत्र कहा, अगर यह मुझ पर छोड़ दिया जाता तो मैं वीर सावरकर की फोटो हटवा देता।
Dearest @blsanthosh ji,
On the day of #MahaparinirvanDiwas,
Former @BJP4Karnataka Minister Sri. Goolihatti Shekhar is asking a very simple clarification, why was he denied entry to RSS founder Hedgewar’s house (now a museum) because he is a Dalit?---विज्ञापन---Listen to his plea Ji.… pic.twitter.com/QWiU1iVjBz
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) December 6, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
इस बीच, प्रियांक खड़गे के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस एमएलसी बीके हरि प्रसाद ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर का कोई योगदान नहीं है। प्रियांक खड़गे का बयान बिलकुल सही है। विधानसभा से उनकी तस्वीर हटा दी जानी चाहिए।
भाजपा ने बताया अशिक्षित
खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक भरत शेट्टी ने कहा, प्रियांक खड़गे को गलत जानकारी है। भाजपा नेता ने कहा कि वह सोचते हैं कि विधानसभा के सबसे शिक्षित लोगों में से एक हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि उनकी सदन में सबसे अशिक्षित लोगों में से गिनती होती है। भरत शेट्टी ने कहा कि अगर प्रियांक खड़गे ने ऐसा करने की सोची तो न केवल सदन के अंदर ही बल्कि बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं विधानसभा स्पीकर यूटी खादर ने सुवर्णा सौधा से सावरकर की तस्वीर हटाने की योजना की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया।